जबलपुर : सम्राट अशोक की मूर्ति तोड़ने से ग्रामिणों और क्षेत्र में आक्रोश

WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर : सम्राट अशोक की मूर्ति तोड़ने से ग्रामिणों और क्षेत्र में आक्रोश


जबलपुर, 21 अगस्त (हि.स.)। सिहोरा तहसील के गोसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेला ग्राम में अज्ञात शराबी तत्वों द्वारा सम्राट अशोक की मूर्ति तोड़ने के विरोध में ग्राम में आक्रोश व्याप्त है। उक्त घटना की जानकारी जैसे ही बुधवार सुबह ग्रामीणों को लगी तो मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के तमाम बिंदुओं के आधार पर अज्ञात के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उनकी सरगर्मी से तलाश करने में लगी हुई है। देर रात हुई इस घटना के संबंध में गोसलपुर पुलिस ने जानकारी में बताया कि बेला गांव के खेल मैदान में गत वर्ष सम्राट अशोक की 5 फीट की मूर्ति स्थापित की गई थी। जिसको बीती रात अज्ञात शराबी तत्वों द्वारा मूर्ति को तोड़ दिया गया। इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी कौन है पुलिस द्वारा लोगों से अलग-अलग पूछताछ कर उनकी तलाश करने में लगी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक / राजू विश्वकर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story