मंदसौरः भानपुरा क्षेत्र के पर्यटन स्थलों पर बारिश के बाद भारी भीड़, बड़ा महादेव में प्राकृतिक झरनों का लुफ्त उठाने पहुंच रहे पर्यटक
मंदसौर, 1 अगस्त (हि.स.)। वषार्काल शुरू होने के साथ ही उस दौरान हुई झमाझम बारिश के बाद लंबे समय से भानपुरा नगर व क्षेत्र में अच्छी झमाझम बारिश नहीं हो पाई थी। विगत दिनों दिनभर बारिश का दौर रुक रुक कर चलते रहने से भानपुरा नगर सहित तहसील क्षेत्र में अभी तक की अच्छी बारिश हो चुकी है। अच्छी बारिश होने से एवं श्रावण मास के चलते भानपुरा क्षेत्र के प्राकृतिक पर्यटन एवं धार्मिक आस्था के केंद्रों पर प्राकृतिक सौंदर्य भी पूरी तरह से निखार आया है। प्राकृतिक पर्यटन स्थलों एवं धार्मिक आस्था के केंद्रों पर प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने एवं यहां स्थित शिवालयों में दर्शन लाभ के लिए बड़ी संख्या में सुबह से शाम तक दो पहिया चार पहिया वाहनों से लोग यहां पहुंच रहे हैं।
अच्छी बारिश से नगर की उत्तर दिशा में विंध्याचल पर्वत मालाओं की तलहटी में स्थित प्राकृतिक पर्यटन एवं धार्मिक आस्था के केंद्र बड़ा महादेव छोटा महादेव स्थान पर प्राकृतिक सौंदर्य अपने पूरे शबाब पर हैं। हुई अच्छी बारिश है बड़ा महादेव स्थान पर झरने भी अब अच्छे खासे वेग से गिर रहे हैं जो पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं। विगत दो दिनों से रुक-रुक कर होती रही बारिश के बाद रविवार सुबह से बारिश थमने एवं आसमान पर बादल छाए रहने से मौसम पूरी तरह से सुहाना होने से बड़ी संख्या में भानपुरा नगर व तहसील क्षेत्र सहित राजस्थान क्षेत्र के भवानीमंडी, रामगंजमंडी, झालावाड़ आदि क्षेत्रों से सुबह से ही दो पहिया चार पहिया वाहनों से बड़ा महादेव स्थान पर पर्यटक एवं श्रद्धालु पहुंचने लगे। दिनभर यहां पर वाहनों का तांता लगता रहा। लोगों ने बड़ा महादेव स्थान के प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने के साथ यहां गिर रहे झरनों एवं कुंड में स्नान का खूब लुफ्त उठाया। एवं यहां स्थित शिवालय में दर्शन लाभ लिए। इस वर्ष बड़ा महादेव स्थान पर विगत वर्षों की तुलना में यहां पर विभिन्न तरह की दुकानें बड़ी संख्या में लगी हुई है। जिसमें खाने पीने की वस्तुओं सहित बच्चों के खिलौने धार्मिक वस्तुओं की अच्छी खासी दुकानें सजी है। जो मेले जैसा माहौल निर्मित कर रही है। एवं पर्यटक और श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही है।
उल्लेखनीय है कि वषार्काल के चलते क्षेत्र के प्राकृतिक पर्यटन स्थलों एवं धार्मिक आस्था के केंद्रों पर पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की तादाद भारी संख्या में बढ़ जाती है। बड़ा महादेव छोटा महादेव स्थान पर श्रावण मास के दौरान पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की बढ़ रही भारी तादाद को देखते हुए। पुलिस प्रशासन इन स्थानों एवं इन स्थानों एंव पहुंच मार्गों पर सघन निगरानी के साथ ही नशे का सेवन कर उत्पादन मचाने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही को अंजाम देना होगा तभी ऐसे तत्वों को नियंत्रण में किया जा सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।