इंदौरः चोरी और लूट करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, 1.21 करोड़ का माल बरामद

इंदौरः चोरी और लूट करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, 1.21 करोड़ का माल बरामद
WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः चोरी और लूट करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, 1.21 करोड़ का माल बरामद


- 1.5 किलो सोने और 5 किलो चांदी के जेवरात पुलिस ने किए बरामद

इंदौर, 05 जून (हि.स.)। मध्यप्रदेश पुलिस प्रदेश में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने, अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की धरपकड़ करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस ने नकबजनी, चोरी, लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। धार जिले के बाग टांडा क्षेत्र के इन बदमाशों से पुलिस ने 1.5 किलो सोने और पांच किलो चांदी के जेवरात (कीमत एक करोड़ 10 लाख), तीन लाख रुपये नगदी व एक चार पहिया वाहन सहित एक करोड़ 21 लाख रुपये की मश्रुका जब्त की है। आरोपियों ने इंदौर सहित दूसरे प्रदेशों में भी वारदातों को अंजाम दिया है।

पुलिस के जनसम्पर्क अधिकारी आशीष शर्मा ने बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए इंदौर शहर में चोरी, नकबजनी और लूट की लगातार हो रही वारदातों के बाद पुलिस अंतरराज्यीय गिरोह में शामिल बदमाशों की तलाश कर रही थी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता के निर्देश पर करणदीप सिंह (भापुसे) एवं तेजाजी नगर थाना प्रभारी देवेंद्र मरकाम के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने कुछ दिन पूर्व धार जिले के टांडा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम गुराड़िया निवासी वेलसिह उर्फ एलसिंह पुत्र पांगिया और करमसिंह पुत्र कालू सिंह गिरफ्तार किया था। उन्हें न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने पुन: रिमांड पर लेकर पूछताछ की। पूछताछ में बदमाशों ने सोने-चांदी के जेवरात और अन्य साथी टांडा निवासी विकास उर्फ सोनू, अशोक मांझी एवं ठाकुर सिंह के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने धार जिले के टांडा क्षेत्र में दबिश देकर इन बदमाशों को गिरफ्तार किया। इन बदमाशों के पास से पुलिस ने एक करोड़ 10 लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात, तीन लाख रुपये नगद, एक चार पहिया वाहन सहित कुल एक करोड़ 21 लाख रुपये की मश्रुका जब्त की। पुलिस गिरोह में शामिल दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

इंदौर शहर के कई थाना क्षेत्रों में की थी वारदात

उन्होंने बताया कि धार जिले के टांडा क्षेत्र के बदमाशों ने इंदौर शहर के तेजाजी नगर थाने के साथ ही एरोड्रम, राऊ, आजाद नगर, गांधीनगर, सदर बाजार थाना क्षेत्र में लूट, नकबजनी, मारपीट और संपति संबंधी अपराध किए थे। इन सभी थाना क्षेत्रों के साथ ही बदमाशों ने धार जिले के टांडा में भी अपराध किए थे। इन बदमाशों का पूर्व में भी अपराधिक रिकॉर्ड विभिन्न थाना क्षेत्रों में रहा है। इसके अलावा बदमाशों ने दूसरे प्रदेशों में भी जाकर वारदातों को अंजाम दिया है।

रैकी करने के बाद करते थे वारदात

धार जिले के टांडा क्षेत्र के कुख्यात बदमाश वारदात को अंजाम देने से पहले घटनास्थल की रैकी करते थे। बदमाश वारदात को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम देते थे। वह वारदात करने के लिए टांडा से चार पहिया वाहन में सवार होकर इंदौर आते थे। चोरी, नकबजनी और लूट करने के बाद वह चार पहिया वाहन से फरार हो जाते थे। अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य वारदात करने के बाद उसे अपने साथियों के माध्यम से विक्रय कर देते थे।

कर्नाटक में आठ साल जेल में रह चुका है बदमाश

तेजाजी नगर पुलिस की गिरफ्त में आया धार जिले के टांडा का कुख्यात बदमाश ठाकुर सिंह आदतन अपराधी है। वह मध्यप्रदेश के अलावा सीमावर्ती प्रदेशों और कर्नाटक में भी लूट-डकैती जैसी अपराध कर चुका है। लूट और डकैती के मामले में एक बार उसे कर्नाटक पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस मामले में वह कर्नाटक की बेल्लौर जेल में आठ साल तक सजा काट चुका है। वहां से रिहा होने के बाद वह दोबारा लूट, नकबजनी, डकैती की वारदात करने लगा।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

आरोपितों को गिरफ्तार करने में करणदीप सिंह (भापुसे), निरीक्षक देवेन्द्र मरकाम, उपनिरीक्षक रवि वट्टी, सहायक उप निरीक्षक महेश श्रीवास्तव, प्रधान आरक्षक मनोज दुबे, प्रधान आरक्षक देवेंद्र परिहार, आरक्षक अरुण घुरैया, आरक्षक गोविंदा गाडगे, आरक्षक दीपेंद्र राणा, आरक्षक हेमंत चौहान की सराहनीय भूमिका रही।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story