जबलपुर : युवक कर रहे थे कार रेसिंग, दुर्घटना में एक की हुई मौत
जबलपुर , 6 अगस्त (हि.स.)। खमरिया थाना अंतर्गत आने वाले डुमना क्षेत्र में एक एक्सीडेंट की सूचना तड़के सुबह पुलिस को मिली। इस दुर्घटना में एक सियाज कार पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई थी जिसके बाद चालक की मौत के पर ही मौत हो गई और कार में सवार अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायल युवक जो बेहोशी की हालत में थे उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह युवक दो कारों के बीच में रेसिंग कर रहे थे जिसके दौरान यह दुर्घटना घटी। इसके साथ ही इलाके के आसपास के लोग बता रहे हैं कि होंडा सिटी और सियाज कार में आपस में रेस लगाई जा रही थी यह कारें बहुत ही तेज गति से डुमना के समागम चौक की ओर जा रही पुलिस सूत्रों के अनुसार कार चला रहे युवक प्रिंस खत्री के साथ तुषार खत्री और आरुष ओबेरॉय अपने घर से तड़के सुबह 4 बजे निकल गए थे। इसके बाद सुबह लगभग 6 से 7 बजे के बीच उनकी दुर्घटना की सूचना सामने आई। इस दुर्घटना में प्रिंस खत्री की मौत हो गई और तुषार और आरुष गंभीर रूप से घायल है। अब यह युवक इतनी सुबह घर से निकलकर डुमना क्यों पहुंचे थे यह अभी जांच का विषय है।
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक / राजू विश्वकर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।