अनूपपुर: नहाने उतरा युवक जलाशय में डूबा, तलाश जारी

अनूपपुर: नहाने उतरा युवक जलाशय में डूबा, तलाश जारी
WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: नहाने उतरा युवक जलाशय में डूबा, तलाश जारी


अनूपपुर: नहाने उतरा युवक जलाशय में डूबा, तलाश जारी


अनूपपुर, 15 जून (हि.स.)। अमरकंटक के घूमने गये पांच युवकों में एक शनिवार को शंभूधारा बांध में नहाने के दौरान डूब गया। सूचना मिलने पर अमरकंटक पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश शुरू की। अनूपपुर से एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम धिरौल देवहरा थाना चचाई निवासी व टीव्हीएस शोरूम अनूपपुर के संचालक 26 वर्षीय गजेन्द्र पटेल पुत्र रामचरण पटेल अपने साथी मनीष, पवन, राजेश एवं आलोक के साथ शनिवार की सुबह अमरकंटक घूमने निकले थे। वे दोपहर दो बजे पिकनिक स्पॉट शंभूधारा पहुंचे, जहां कुछ साथी खाना खा रहे थे, कुछ शंभूधारा में नहा रहे थे। इसी दौरान गजेन्द्र पटेल भी जलाशय में नहाने के लिए उतरा, लेकिन वह जलाशय से बाहर नहीं निकल सका। कुछ देर तक साथियों ने उसे तलाश किया और नहीं मिलने पर स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच एसडीआरएफ अनूपपुर को सूचना दी। वहीं अमरकंटक पार्षद वार्ड 06 के कान्हा तिवारी भी जानकारी बाद पहुंचे और कुछ लोगों ने डैम में कूदकर ढूढने की भरसक प्रयास किया। सूचना पर मौंके पर पुष्पराजगढ़ एसडीएम, अमरकंटक नायब तहसीलदार कौशलेंद्र मिश्रा, अमरकंटक के वन विभाग की टीम, अमरकंटक पुलिस सभी भरसक प्रयास में लगे हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक गजेन्द्र पटेल का पता नहीं चल पाया था।

जिला होमगार्ड प्रभारी जेपी उइके ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम पहुंच रही हैं, रात में ही गोताखोरों की टीम गजेन्द्र पटेल की तलाश करगी। पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story