शिवना शुद्धिकरण एवं पशुपतिनाथ लोक निर्माण के कार्य तेजी से होः विधायक जैन

शिवना शुद्धिकरण एवं पशुपतिनाथ लोक निर्माण के कार्य तेजी से होः विधायक जैन
WhatsApp Channel Join Now
शिवना शुद्धिकरण एवं पशुपतिनाथ लोक निर्माण के कार्य तेजी से होः विधायक जैन


मंदसौर, 21 दिसम्बर (हि.स.)। मंदसौर विधायक विपिन जैन ने नवनिर्वाचित सरकार के गठन के उपरांत प्रथम विधानसभा सत्र के दौरान गुरुवार को शासन के विकास दृष्टीकोण पर आधारित राज्यपाल के अभिभाषण पर संशोधन प्रस्ताव रख मंदसौर की जीवनरेखा मॉ शिवना के शुद्धिकरण एवं विश्व विख्यात भगवान श्री पशुपतिनाथ मंदिर के विकास हेतु महालोक विकास का प्रस्ताव शामिल करने की मांग रखी।

विधायक विपिन जैन ने विधानसभा में विपक्ष की ओर से राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते हुये कहा कि अभिभाषण में नव निर्वाचित सरकार ने अनेक विकास योजनाओं एवं आमजन से सरोकार रखने वाले महत्वपूर्ण बिंदुओ को स्थान नही लिया है। उन्होनें भगवान श्री पशुपतिनाथ मंदिर जो कि पूरे भारत में बाबा पशुपतिनाथ का एकमात्र मंदिर है उसके विकास की प्लानिंग को राज्यपाल के अभिभाषण में शामिल करने हेतु संशोधन प्रस्ताव रखा। इसके साथ ही उन्होनें मंदसौर जिले की जीवन रेखा मॉ शिवना के शुध्दीकरण के प्रस्ताव को भी संशोधन प्रस्ताव में शामिल करने की मांग की।

विधानसभा सत्र समाप्त होने के उपरांत मंदसौर आते ही उन्होेंने भगवान श्री पशुपतिनाथजी के दर्शन कर क्षेत्र के विकास, नागरिको की सुख समृध्दि के साथ ही मॉ शिवना के शुध्दीकरण सहित अन्य कार्यो के आगामी समय में पुरे होने की कामना की।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story