मंदसौरः ट्रेन से गिरी महिला को नगर परिषद की एम्बुलेंस से भेजा जिला अस्पताल
मंदसौर 12 अगस्त (हि.स.)। मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि सोमवार को 11 बजे रतलाम - आगरा ट्रेन में जावरा से पिपलीया उतरी उतरते समय पांव स्लिप होने से नारायणगढ़ के पार्षद सुनील कुमावत की माताजी गिर गई और उन्हें घुटने में चोट आई। सूचना पर घायल पुत्र पार्षद सुनील कुमावत ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,सेक्टर अध्यक्ष महेश पाटीदार भी रेलवे स्टेशन पहुंचे व नगर परिषद की एम्बुलेंस से घायल बुजुर्ग माताजी को जिला चिकित्सालय भिजवाया।
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।