गरीब, महिलाओं, युवा और अन्नदाताओं को सशक्त बनाने वाला है केंद्रीय बजट : चौहान
मंदसौर, 5 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एवं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मार्गदर्शन में लोकसभा में पारित बजट के संबंध में सोमवार को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान ने भाजपा जिला मंदसौर द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, भाजपा जिला महामंत्री राजेश दीक्षित, नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर, पिछडा मोर्चा प्रदेश मंत्री धीरज पाटीदार, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी निलेश जैन उपस्थित थे।
चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया है वह देश, देश के युवाओं, महिलाओं, किसानों, गरीबों और समाज के हर वर्ग को ताकत देगा। बजट के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने देश को सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प जताया है।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष चौहान ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जिन चार जातियों युवा, महिला, गरीब और किसानों की बात करते हैं, नए बजट में उनके सशक्तीकरण पर जोर दिया गया है। बजट में महिलाओं और बालिकाओं को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. जो महिला विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।
चौहान से पत्रकारों ने पूछा कि मंदसौर को क्या मिलेगा तो उन्होने बताया कि पूरे प्रदेश के साथ - साथ मंदसौर जिले को भी बजट राशि से लाभ होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।