मंदसौरः विधायक द्वारा तिरंगा ध्वज वितरण किया गया

WhatsApp Channel Join Now
मंदसौरः विधायक द्वारा तिरंगा ध्वज वितरण किया गया


मंदसौर 12 अगस्त (हि.स.)। आम नगर वासी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर शान से तिरंगा झंडा फहरा सके और आम नगर वासियो में देश के प्रति राष्ट्रीयता की भावना और मजबूत हो इसको लेकर मंदसौर विधायक विपिन जैन के नेतृत्व मे कांग्रेस जनों ने सोमवार को भारत माता की जय, स्वतंत्रता दिवस अमर रहे के गगन भेदी नारे लगाते हुए स्वतंत्रता दिवस से पूर्व नगर में तिरंगा झंडा वितरण किया गया।

विधायक जैन के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने ठेला व्यवसाईयों के ठेलो पर व टेंपो टैक्सी पर भी तिरंगा झंडा बांधा गया। इस अवसर पर मंदसौर विधायक विपिन जैन, पूर्व विधायक पुष्पा भारती जिला कांग्रेस पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story