तेज गर्मी में विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर भी तप गए, पंखे लगाकर किया ठंडा

तेज गर्मी में विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर भी तप गए, पंखे लगाकर किया ठंडा
WhatsApp Channel Join Now
तेज गर्मी में विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर भी तप गए, पंखे लगाकर किया ठंडा


मंदसौर, 22 मई (हि.स.)। ग्रीष्म ऋतु में भीषण गर्मी के चलते हुए विद्युत विभाग के उपकरण भी अधिकतम भार (लोड) के कारण काफी गरम हो रहे हैं बुधवार को मंदसौर शहर के चंबल ग्रिड पर ट्रांसफार्मर का टेंपरेचर 80 डिग्री सेल्सियस हो गया था।

शहर वितरण केन्द्र के सहायक यंत्री पीयूष पंवार ने बताया कि चंबल ग्रिड से निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु ट्रांसफार्मर को ठंडा करने हेतु टेबल फेन लगाए गए हैं। शहर के सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि विद्युत का उपयोग आवश्यकता अनुसार ही करें ताकि अन्य सभी उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति कर सके।

हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story