उमरिया: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बड़वाह गांव से वन अमले ने किया बाघिन का रेस्क्यू

WhatsApp Channel Join Now
उमरिया: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बड़वाह गांव से वन अमले ने किया बाघिन का रेस्क्यू


उमरिया: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बड़वाह गांव से वन अमले ने किया बाघिन का रेस्क्यू


उमरिया, 11 अगस्त (हि.स.)। जिले के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर रेंज अन्तर्गत बफर जोन के ग्राम बड़वाह में एक बाघिन लगातार डेरा जमाये रही जो गांव के भीतर से पालतू मवेशियों के शिकार करती रही साथ ही ग्रामीणों का घर से निकलना भी मुश्किल की रही। जिसकी शिकायत ग्रामीण लगातार पार्क प्रबंधन से करते रहे। ग्रामीणों की शिकायत पर पार्क प्रबंधन ने शनिवार शाम को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर रेंज अंतर्गत बफर जोन में आने वाले बड़वाह गांव से मादा बाघिन को रेस्क्यू किया।

उपसंचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पी के वर्मा ने बताया कि ग्रामीणों के खतरे को देखते हुए मेरी मौजूदगी में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के डॉक्टर नितिन गुप्ता और संजय गांधी टाइगर रिजर्व के डॉक्टर अभय सेंगर और टीम द्वारा 2 हाथियों और अन्य वाहनों की सहायता से रेस्क्यू कार्य किया गया और बाघिन को देर रात जंगल में अन्यत्र छोड़ दिया गया, बाघिन स्वस्थ्य है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेन्‍द्र त्रिपाठी / राजू विश्वकर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story