मप्र विस चुनाव: मतदान सामग्री लेकर दल रवाना: सुबह 7 बजे से शुरू होगी वोटिंग

मप्र विस चुनाव: मतदान सामग्री लेकर दल रवाना: सुबह 7 बजे से शुरू होगी वोटिंग
WhatsApp Channel Join Now
मप्र विस चुनाव: मतदान सामग्री लेकर दल रवाना: सुबह 7 बजे से शुरू होगी वोटिंग


विदिशा, 16 नवंबर (हि.स.)। जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी। इसके लिए जिले में 1338 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। विदिशा के जफरखेड़ी स्थित स्ट्रांग रूम से विदिशा विधानसभा और शमशाबाद विधानसभा के मतदान केंद्रों के लिए मतदान सामग्री का वितरण किया जा रहा है। वहीं, तीन विधानसभा कुरवाई , सिरोंज और बासौदा विधानसभा के मतदान सामग्री का वितरण स्थानीय स्तर से किया जा रहा है।

विदिशा के जफरखेड़ी में स्थित स्ट्रॉन्ग रूम में सुबह से मतदान कर्मचारियों को मतदान सामग्री का वितरण किया गया। इस बार मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री का वितरण एक ही टेबल पर किया गया। मतदान दल को मतदान केंद्र तक भेजने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान दलों को रवाना किया जा रहा है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर भार्गव मतदान सामग्री वितरण स्थल पर पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विदिशा और शमशाबाद विधानसभा के लिए शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेड़ी से तथा बासौदा विधानसभा क्षेत्र की समाग्री एसजीएस कॉलेज बासौदा से, कुरवाई विधानसभा क्षेत्र की सामग्री शासकीय कालेज से तथा सिरोंज विधानसभा क्षेत्र की समाग्री शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सिरोंज से वितरित की जा रही हैं। मतदान दलों कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान केंद्रों पर पहुंचाया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story