जबलपुर : दिल्ली से आई टीम ने बमों को किया नष्ट, रहवासियों से खाली कराया क्षेत्र
जबलपुर, 1 मई (हि.स.)। जबलपुर की सबसे बड़ी कबाड़ मंडी का सरगना और 10 हजार के इनामी फरार हिस्ट्रीशीटर बदमाश 'शमीम कबाड़ी' के खजरी खिरिया बायपास स्थित कबाड़खाने में 25 अप्रैल को तकरीबन 12 बजे भारी विस्फोट में 2 मजदूरों के शरीर के चीथड़े उड़ गए थे। कबाड़खाना में हुए ब्लास्ट की जांच-पड़ताल करने दिल्ली से पहुंचे जांच एजेंसी के अधिकारियों के साथ पुलिस की एसआईटी सुबह करीब 4 बजे खजरी-खिरिया स्थित रजा मेटल के गोदाम पहुंची।
एनआईए, बीडीडीएस और सुरक्षा संस्थान के अफसरों ने मौके पर 150 जब्त किए गए बम के खोल सहित अन्य सामग्री का नष्टीकरण किया है। इस कार्रवाई के पूर्व क्षेत्र के रहवासियों से इलाका खाली करा लिया गया। इस केि लए लोगों को सुबह 4 बजे क्षेत्र छोड़ने के लिए आदेशित किया गया। क्षेत्र के मुकेश यादव ने बताया की टीम ने रात में आकर हम लोगों को यह क्षेत्र खाली करने के लिए बोल दिया था। सुबह 4 बजे हम सारे लोग यहां से दूर चले गए थे। वहीं जमाल अख्तर ने बताया कि मुझे यह बताया गया की विस्फोट वाली जगह कुछ साफ सफाई हो रही है इसलिए आप लोग यह जगह खाली कर दें। दरअसल लोगों की सुरक्षा को देखते हुए बाहर से आई हुई टीम ने अपनी कार्रवाई की। यह कार्रवाई सुबह 4 बजे कुछ घंटे तक चली दोपहर 11 बजे लोगों के लिए मार्ग खोला गया। गौरतलब है कि भारी विस्फोट और मामले की गंभीरता को देखते हुए एनडीआरएफ, एनएसजी और एसपीजी टीम ने मौके का निरीक्षण किया था। एनडीआरएफ की टीम ने नगर निगम अमले की मदद से धमाका स्थल के पास का पूरा मलबा हटाया था। टीम को मौके पर मानव अवशेष मिले थे। मौके पर मिले अंगों को मेडिकल में सुरक्षिम रखा गया है। गौरतलब है कि एनआईए सहित कई जांच एजेंसियां इस मामले में जांच कर रही है।
उल्लेखनीय है कि बहुचर्चित धमाका कांड के बाद फरार हाजी शमीम अहमद पर एनएसए की कार्रवाई करने की चर्चा है। बताया जा रहा है कि पुलिस जल्द ही एनएसए का प्रतिवेदन कर कलेक्टर के समक्ष प्रकरण प्रस्तुत करेगी। इधर शहर में चर्चा है कि शमीम या तो पाकिस्तान भाग गया है या फिर दुबई निकल गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है इस संबंध में उन्हें पुष्ठ सूचना नहीं है। भगोड़े शमीम की गिरफ्तारी के लिए संबंधित सभी ठिकानों में दबिश दी जा रही है।
गौरतलब है कि करीब 2 साल पहले भी हाजी शमीम का एनएसए वारंट जारी हुआ था। पुलिस की एसआईटी के साथ क्राइम ब्रांच की टीम समीम को गिरफ्तार करने के लिए प्रदेश सहित दूसरे राज्यों में छापामार कार्रवाई कर रही है। हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद शमीम अहमद निवासी आनंद नगर बीते 30 माह से पुलिस रिकॉर्ड में फरार है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।