अनूपपुर: जिले में 92 हजार 406 बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवा

अनूपपुर: जिले में 92 हजार 406 बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवा
WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: जिले में 92 हजार 406 बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवा


अनूपपुर, 23 जून (हि.स.)। प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने रविवार को अनूपपुर स्थित वार्ड क्रमांक 2 के आंगनबाड़ी केंद्र में नन्हे बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाकर तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की। इस अवस रप जिला पंचायत सीईओ तन्मय वशिष्ठ शर्मा सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी व स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास का अमला उपस्थित रहा। राज्यमंत्री ने इस दौरान बच्चो को पोलियो ड्रॉप पिला उपस्थित जनों को अभियान के सफल क्रियान्वयन में सहयोग का संकल्प दिलाया।

जिले में 113666 बच्चों को दो बूंद जिंदगी की खुराक देने का लक्ष्या रखा गया, जिसमें प्रथम दिन जिले के चारो विकासखंडो में 92406 बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई गई।

राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल ने अभिभावकों से आव्हान करते हुए कहा कि वह अपने बच्चों को दो बूंद जिंदगी की खुराक अवश्य पिलाये ताकि कोई भी बच्चा छूटे न। ज्ञात हो कि आज राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान 23 जून को आयोजित किया गया। अभियान तीन दिवस तक चलाया जायेगा। प्रथम दिवस 23 जून को पोलियो बूथ पर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के साथ 24 एवं 25 जून को टीम सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।

जिले में 113666 बच्चों को दो बूंद जिंदगी की खुराक देने का लक्ष्यब रखा गया हैं। जिसमें प्रथम दिन जिले के चारो विकासखंडो में 92406 बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई गई। जिसमे अनूपपुर विकासखंड में में 26748 में 21453, जैतहरी 16364 में 13961, कोतमा 32974 में 26451 6451 एवं विकासखंड पुष्पराजगढ़ में 37580 में 30541 बच्चों को दो बूंद जिंदगी की खुराक दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story