अनूपपुर: तालाब के किनारे मिले संदिग्ध वस्तु (रेजिन कैप्सूल) को कराया गया नष्ट
अनूपपुर, 5 जनवरी (हि.स.)। थाना कोतमा अंतगर्त शनिवार को तालाब के किनारे मिले संदिग्ध वस्तु (रेजिन कैप्सूल) का रविवार को नष्टिकरण करते हुए नस्तीकरण में लापरवाही पाए जाने वाले अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध कारण बताओं नोटिस जारी किया है।
ज्ञात हो कि शनिवार को ग्राम बसखली में एक्सपायरी डेट की विस्फोटक सामग्री खेत किनारे अधजली हालत में मिलने पर पुलिस ने पंचनामा बनाते हुए जप्ती बनाकर जेएमएस कंपनी के सुपुर्द करा दिए थे। साथ ही कुछ पैकेट जांच के लिए भेजी हैं। बची हुई अन्य विस्फोटक सामग्री को गड्ढा में दबा दिया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर इसरार मंसूरी ने बताया कि कोतमा पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर उक्त संदिग्ध वस्तु की निरिक्षण किया गया। तथा जेएमएस कंपनी के अधिकारियों द्वारा उक्त वस्तु की जांच करायी गई। जेएमएस कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि यह रेजिंग कैप्सूल है जो खदानों में छत पर रूफ होल रॉड को पकड़ बनाने के लिए उपयोग किया जाता है। पहले इसका उपयोग सीमेंट कैप्सूल के रूप में किया जाता था। यह पदार्थ खदान के कर्मचारियों के द्वारा नस्टीकरण किया गया था। किंतु खदान के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण यह बच गया था। कोतमा पुलिस द्वारा रेसिंग कैप्सूल को जेएमएस कंपनी के सुपुर्द कर रविवार को पुनःनष्ट करा दिया गया है। जिला प्रशासन ने पदार्थ के नस्तीकरण में लापरवाही बरतने पर अधिकारी कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी कर 3 दिवस में जवाब मांगा है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला