अलीराजपुर:  सूरत से इंदौर की ओर कपड़े की गठान लेकर जा रहे ट्राला का स्टेयरिंग हुआ फेल, बेकाबू हाेकर पलटा

WhatsApp Channel Join Now
अलीराजपुर:  सूरत से इंदौर की ओर कपड़े की गठान लेकर जा रहे ट्राला का स्टेयरिंग हुआ फेल, बेकाबू हाेकर पलटा


अलीराजपुर, 20 अक्टूबर (हि.स.)। अलीराजपुर जिले के बखतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम चनोटा में रविवार को एक ट्राला अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना के बाद ड्रायवर अंदर ही फंस गया। माैके पर माैजूद ग्रामीेणाें ने उसे बाहर निकाला और पुलिस काे सूचना दी। गनीमत रही कि चालक काे ज्यादा चाेट नहीं लगी। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

जानकारी अनुसार गुजरात केसूरत से इंदौर की ओर कपड़े की गठान लेकर जा रहा ट्राला क्रमांक एमपी 04 जी 2800 का स्टेयरिंग अचानक फेल हो गया। इस वजह से ग्राम चनोटा के पास ढलान में ट्राले ने स्पीड पकड़ ली और बेकाबू हो गया। जिससे ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पुलिया के पास पलट गया। घटना के बाद आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और ट्राला चालक नईम खान को वाहन के अंदर से निकाला। चालक नईम को पैर में मामूली चोट आई है। सूचना मिलने पर उमराली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story