अनूपपुर: माता-पिता के घर-बाइक में आग लगाने वाला बेटा गिरफ्तार, भेजा जेल

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: माता-पिता के घर-बाइक में आग लगाने वाला बेटा गिरफ्तार, भेजा जेल


अनूपपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की कोतवाली पुलिस ने माता-पिता के घर में आग लगाने और बाहर खड़ी बाइक जलाने के मामले में मॉ की शिकायत पर कलयुगी पुत्र 20 वर्षीय शिव तिवारी उर्फ साहिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मां ने बेटे के खिलाफ दर्ज कराई थी शिकायत

कोतवाली नगर निरीक्षक अरविन्द जैन ने रविवार को जानकारी दी कि 17 जनवारी को शीला तिवारी ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें बताया बेटा साहिल उर्फ शिव तिवारी दोपहर घर में घुसा और माचिस से कपड़ों में आग लगा दी। जलते हुए कपड़ों को बाहर लाकर उसने घर के सामने खड़ी बाइक (एमपी-65 एमसी-9318) को भी आग के हवाले कर दिया। इस घटना में घर और बाइक दोनों को नुकसान हुआ। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296-बी, 326 (जी), 324(4) और 351(2) के तहत मामला दर्ज किया। इसके बाद सउनि गोविन्द पनिका, सउनि सुरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक रीतेश सिंह और अमित मरावी की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि शिव तिवारी आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ पहले से ही चोरी, नकबजनी, मारपीट, गाली-गलौज, चोट पहुंचाने और धमकी देने जैसे करीब आधा दर्जन मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

Share this story