मंदसौरः घने कोहरे में भी नहीं रूका शिवना शुद्धिकरण अभियान

WhatsApp Channel Join Now
मंदसौरः घने कोहरे में भी नहीं रूका शिवना शुद्धिकरण अभियान


मंदसौर, 04 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंदसौर में रविवार को शिवना शुद्धिकरण के 78वें दिन सुबह - सुबह शिवना तट पर प्रकृति ने मानो परीक्षा की घड़ी रख दी थी। चारों ओर घना कोहरा छाया हुआ था। लेकिन इसके बावजूद लोगों के हौसले और जज्बे में तनिक भी कमी नहीं दिखाई दी। ठंड और कोहरे को मात देते हुए श्रमदानी शिवना तट पर एकत्र हुए और पूरे उत्साह के साथ शिवना शुद्धिकरण अभियान में सहभागिता की।

इस अवसर पर विधायक विपिन जैन ने कहा कि आज सुबह से ही घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बावजूद शिवना तट पर श्रमदान करने को आतुर श्रमदानीयो में जो गरमजोशी देखने को मिली, वह वास्तव में सराहनीय है। यह दृश्य न केवल देखने लायक था, बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत भी बना। शिवना शुद्धिकरण अभियान ने यह सिद्ध कर दिया कि जब उद्देश्य पवित्र हो और संकल्प दृढ़ हो, तो कोई भी मौसम, कोई भी कठिनाई राह की बाधा नहीं बन सकती। यह अभियान न केवल नदी की सफाई का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी, सामूहिक प्रयास और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का सशक्त संदेश भी देता है। जैन ने सभी मंदसौर वासियों से आहवान किया कि शिवना शुद्धिकरण अभियान में प्रति रविवार को प्रात: 7:30 से 9:30 बजे के बीच श्रमदान करने जरूर पधारे ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया

Share this story