चंदेरी: सचिव चला रहे पंचायत, सरपंच से हाथ पकड़कर लगवाते हैं अंगूठा
चंदेरी, 13 जून (हि.स.)। जनपद पंचायत चंदेरी अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बांकलपुर के सरपंच आदिवासी बुजुर्ग अशिक्षित होकर लंबे समय से बीमार हैं, जहां प्रत्येक कार्य के लिए सचिव स्वयं उनकी भूमिका का संचालन कर रहे हैं, जो कागजों में केवल सरपंच के हाथ का अंगूठा स्वयं पकड़कर लगवा ले जाते हैं। इस पंचायत में कागजों में कई विकाश कार्य और निर्माण कार्य सी सी निर्माण, चबूतरा निर्माण और जो भी अन्य कार्य प्रचलन में है। जिसकी कोई भी जानकारी सरपंच को नहीं है।
ग्राम बांकलपुर के सरपंच हरि सिंह आदिवासी की उम्र लगभग 85 वर्ष से अधिक है। वह लंबे समय से बीमार हैं। उनसे जब ग्राम पंचायत बांकलपुर में चल रहे कार्यों के बारे में जानकारी लेना चाही तो उन्होंने बताया कि मुझे कोई जानकारी नहीं है समस्त कार्य ग्राम पंचायत के सचिव शोभा रामपाल देख रहे हैं वो मेरे पास जब आते हैं जब उन्हें किसी कागज पर अंगूठा लगवाना पड़ता है कागज पर अंगूठा लगवाने के लिए वे ही मेरा हाथ पकड़ते हैं और जिस कागज पर मेरे अंगूठे की जरूरत है उस कागज पर अंगूठा लगवा लेते हैं। ग्राम पंचायत में चल रहे किसी भी कार्य की जानकारी मुझे उनके द्वारा प्रदान नहीं की जाती है।
एक-एक पंचायत का निरीक्षण नहीं कर सकता: जनपद पंचायत सीईओ
जब इस स्थिति में सरपंच की असहाय होने तथा बांकलपुर की स्थिति से मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरी शंकर राजपूत को अवगत कराया गया तो उन्होंने कहा कि मैं एक-एक पंचायत का निरीक्षण नहीं कर सकता, अभी तक इस पंचायत की मेरे पास कोई शिकायत नहीं आई है यदि किसी व्यक्ति की कोई शिकायत आएगी तो मैं कार्यवाही अवश्य करूंगा।
हिन्दुस्थान समाचार/निर्मल/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।