आगरमालवाः पुलिस वाहन हुआ खराब, आरोपियों को पैदल ले गई कोर्ट
आगरमालवा, 26 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के आगरमालवा जिला मुख्यालय शहर के रातड़िया तालाब क्षैत्र में गुरुवार देर शाम एक बाइक टक्कर के बाद हुए विवाद में बुजुर्ग कालूसिंह और उसके साथ मौजूद एक बालिका से मारपीट किये जाने और दस हजार रुपये मांगने का मामला सामने आने पर पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज की थी। बाद में एक आरोपी की पहचान हुई, जिसके बाद पुलिस ने तीन युवकों दानिश पुत्र भय्यु अली, अमन पुत्र शकूर खान, जिशान पुत्र रफीक और दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है। घटना की जानकारी फैलते ही कल शाम को ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता और भाजपा नेता बड़ी संख्या में कोतवाली थाना पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था।
शुक्रवार दोपहर 3 आरोपियों को बाजार क्षेत्र से पैदल जिला न्यायालय ले जाते हुए पुलिस के वीडियो और तस्वीरें सामने आईं। इसे लेकर आरोपियों का जुलूस निकाले जाने की चर्चाएं शुरू हो गईं। इस संबंध में एडिशनल एसपी रविन्द्र कुमार बोयट ने स्पष्ट किया कि आरोपियों का कोई जुलूस नहीं निकाला गया। उन्होंने बताया कि मेडिकल परीक्षण के बाद आरोपियों को न्यायालय ले जाया जा रहा था। इसी दौरान उन्हें ले जाने वाला वाहन खराब हो गया। वैकल्पिक वाहन की व्यवस्था होने तक पुलिस आरोपियों को पैदल ही जिला न्यायालय तक लेकर पहुंची। एडिशनल एसपी बोयट ने यह भी बताया कि पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी तथा किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। शहर में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / रितेश शर्मा

