जबलपुर : रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के चपरासी को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
जबलपुर, 5 सितंबर (हि.स.)। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय परिसर में लोकायुक्त टीम ने परीक्षा विभाग के चपरासी राजेन्द्र प्रसाद कुशवाहा को 1500 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया। चपरासी राजेन्द्र प्रसाद उक्त रिश्वत बीकाम की डिग्री निकलवाने के एवज में रिश्वत ले रहा था।
लोकायुक्त एसपी संजय साहू के अनुसार आवेदक की बहन तनुजा सिंह ने वर्ष 2017 में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से संबद्ध केशरवानी कालेज से बीकाम किया था। जिसकी डिग्री निकलवाने के लिए तनुजा सिंह ने अपने भाई यश बेन पटेरिया के साथ जाकर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में आवेदन दिया। जहां पर परीक्षा विभाग के भृत्य राजेन्द्र प्रसाद कुशवाहा उम्र 50 वर्ष ने डिग्री निकलवाने के एवज में 1500 रुपए रिश्वत की मांग की। यश बेन ने इसकी शिकायत लोकायुक्त एसपी संजय साहू से की जिस पर एसपी ने शिकायत कि पुष्टि कराकर टीम गठित की। तय समय पर आज विश्वविद्यालय के मुख्य भवन के सामने गार्डन में भृत्य राजेन्द्र प्रसाद को जैसे ही रिश्वत की राशि दी गयी तभी लोकायुक्त डीएसपी नीतू त्रिपाठी,इंस्पेक्टर मंजू किरण तिर्की,इंस्पेक्टर कमल सिंह उईकेए एवं 5 अन्य सदस्यों ने दबिश देकर भृत्य राजेन्द्र प्रसाद को रंगे हाथ पकड़ लिया। भृत्य के रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने की खबर विश्वविद्यालय परिसर में फैल गई। इस कारवाई से विश्वविद्यालय में हडकंप कि स्थिति है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।