अनूपपुर: विद्यालयों के संचालन में एक बार फिर समय परिवर्तन
अनूपपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में पड़ रहीं ठड़ के बीच विद्यालयों संचालन के समय में एक बार फिर परिवर्तन किया गया हैं। 12 जनवरी से प्रथम पाली का संचालन समय सुबह 09 बजे से तथा शेष विद्यालय अपने पूर्व समय पर संचालित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में पिछले दिनों से लगातार मौसम में परिवर्तन जारी है जिसके कारण ठण्ड बढ़ रही है। जिससे विद्यार्थियों को होने वाली परेशानी, जोखिम एवं विद्यार्थियों के हित को देखते हुये जिले में संचालित समस्त शासकीय अशासकीय, मान्यता प्राप्त सीबीएसई आईसीएसई नवोदय विद्यालय के संचालन समय में 05 जनवरी को जारी आदेश को परिवर्तन करते हुए आंसिक संशोधन किया गया हैं। अब 12 जनवरी सोमवार से आगामी आदेश तक के लिए जो विद्यालय दो पालियो में संचालित हो रहें हैं वह प्रथम पाली का संचालन समय सुबह 09 बजे से तथा शेष विद्यालय अपने पूर्व समय पर संचालित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

