झाबुआ: श्री राम जय के जयघोष के बीच श्री शांति आश्रम में नव दिवसीय अखंड नाम संकीर्तन महोत्सव संपन्न

WhatsApp Channel Join Now
झाबुआ: श्री राम जय के जयघोष के बीच श्री शांति आश्रम में नव दिवसीय अखंड नाम संकीर्तन महोत्सव संपन्न


झाबुआ: श्री राम जय के जयघोष के बीच श्री शांति आश्रम में नव दिवसीय अखंड नाम संकीर्तन महोत्सव संपन्न


झाबुआ: श्री राम जय के जयघोष के बीच श्री शांति आश्रम में नव दिवसीय अखंड नाम संकीर्तन महोत्सव संपन्न


झाबुआ: श्री राम जय के जयघोष के बीच श्री शांति आश्रम में नव दिवसीय अखंड नाम संकीर्तन महोत्सव संपन्न


झाबुआ, 04 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जनजातीय बाहुल्य झाबुआ जिला के थांदला अनुविभागीय मुख्यालय पर पद्मावती नदी के तट पर स्थित प्राचीन श्री नर नारायण मंदिर शांति आश्रम में पौष मास सप्तमी से आरंभ नव दिवसीय अखंड नाम संकीर्तन महोत्सव का रविवार माघ मास कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि को समापन हो गया। समापन के अवसर पर बड़ी संख्या में आश्रम परंपरा से जुड़े लोगों की मौजूदगी रही। आरंभ में भगवान् श्री नर नारायण का विधि पूर्वक अभिषेक किया गया, तत् पश्चात् कर्मकांडीय विद्वानों द्वारा यज्ञानुष्ठान संपन्न किया गया, अंत में शांति पाठ के साथ ही नाम महोत्सव का समापन हुआ, जबकि नगर में स्थित एक अन्य धार्मिक स्थल श्री वैकुंठ धाम गुरुद्वारा में श्री सरस्वती नंदन स्वामी जी महाराज के प्रागम्य महोत्सव के मौके पर करीब नौ दशक से परंपरागत रूप से आयोजित अखंड नाम संकीर्तन सप्ताह एवं जन्मोत्सव कार्यक्रम शनिवार को हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश सहित सीमावर्ती राज्यों से आए महाराजश्री के अनुयायी शामिल हुए।

विजय मंत्र श्री राम जय राम जय जय राम के जयघोष के बीच थांदला नगर के पश्चिम में पद्मावती नदी के तट पर स्थित श्री नर नारायण मंदिर श्री शांति आश्रम में पौष मास सप्तमी से आरंभ हुआ नव दिवसीय नाम संकीर्तन महोत्सव का आज रविवार माघ मास कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि को समापन हो गया, इस तरह नव दिवसीय नाम संकीर्तन महोत्सव ने आज रविवार को विराम ले लिया, ओर अब सीताराम सीताराम सीताराम, जय बजरंगी पवन कुमार नाम संकीर्तन अब एक वर्ष उपरांत ही गुंजायमान होगा।

शांति आश्रम में नव दिवसीय नाम संकीर्तन महोत्सव के समापन की महावेला में दूरस्थ स्थानों से आए संतगण, मंदिर प्रबंधन समिति के विश्वास सोनी, राजीव सोनी सहित आश्रम परंपरा से जुड़े अनुयायी एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन मौजूद रहे। इस मौके पर आश्रम के महंत, महामंडलेश्वर सुखराम दास महाराज द्वारा भगवान् श्री नर नारायण का विधि पूर्वक अभिषेक किया गया, तत् पश्चात् कर्मकांडीय विद्वान किशोर आचार्य एवं बालमुकुंद आचार्य द्वारा यज्ञानुष्ठान संपन्न किया गया, ओर शांति पाठ के साथ ही नाम संकीर्तन महोत्सव का समापन हुआ।

उल्लेखनीय है कि नगर के प्राचीन श्री नर नारायण मंदिर शांति आश्रम में परंपरागत रूप से करीब 80 वर्षों से नव दिवसीय सीताराम सीताराम सीताराम जय बजरंगी पवन कुमार नामक अखंड नाम संकीर्तन यज्ञ का आयोजन होता आया है, ओर आयोजन में प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा भागीदारी की जाती रही है।

नगर में स्थित एक अन्य धार्मिक स्थल श्री वैकुंठ धाम गुरुद्वारा में श्री सरस्वती नंदन स्वामी जी महाराज के प्रागम्य महोत्सव के मौके पर करीब नौ दशक से परंपरागत रूप से आयोजित किए जा रहे, जय जय सरस्वती नंदन स्वामी नामक अखंड नाम संकीर्तन सप्ताह एवं जन्मोत्सव कार्यक्रम इस वर्ष भी हर्षोल्लास पूर्वक शनिवार पौष मास पूर्णिमा को मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित जन्म महोत्सव कार्यक्रम में जिले के दूरस्थ स्थानों से बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं सहित मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात एवं राजस्थान से आए महाराजश्री के अनुयायी शामिल हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. उमेश चंद्र शर्मा

Share this story