मंदसौर: नवागत थाना प्रभारी ने संभाली थाना कोतवाली की कमान
मंदसौर, 19 मार्च (हि.स.)। चुनावी सीजन में तबादलों के बीच मंदसौर कोतवाली थाने में नये थाना प्रभारी पुष्पेन्द्रसिंह राठौर ने कमान संभाल ली है। राठौर वैसे तो नीमच जिले से स्थानांतरित होकर मंदसौर आये हैं, लेकिन नीमच में वे 15 दिन ही रहे और उनका तबादला मंदसौर हो गया। इससे पहले वे कुबेर धाम की नगरी सिहोर जिले के आष्टा में पदस्थ थे।
थाना प्रभारी राठौर ने चर्चा में बताया कि वे महादेव के भक्त हैं और महाकांल की नगरी उज्जैन के मूल निवासी हैं। अब बाबा की ही कृपा से पशुपतिनाथ की नगरी में आने का अवसर मिला है यहां भी पूरी लगन और निष्ठा से काम करेंगे। अपराधों पर नियंत्रण रखना और आमजनों में पुलिस के विश्वास को कायम रखा जायेगा, अपराध करने वालों या लॉ एंड आर्डर बिगाडने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।
राठौर ने अपने बारे में बताया कि वे वर्ष 2010 में उपनिरीक्षक के तौर पर पुलिस सेवा में आये और मुरैना में चार वर्ष, दो वर्ष बालाघाट में चार वर्ष खण्डवा में व तीन वर्ष सिहोर जिले के विभिन्न थानों पर पदस्थ रहे हैं। अब वे पशुपतिनाथ की नगरी मंदसौर में आये हैं और कोतवाली थाने की कमान संभाल रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।