अनूपपुर: एसआईआर: जिले में 40 हजार के नाम होंगे विलोपित, नहीं मिले 6 हजार से अधिक मतदाता

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: एसआईआर: जिले में 40 हजार के नाम होंगे विलोपित, नहीं मिले 6 हजार से अधिक मतदाता


कोतमा विधानसभा में 2027, अनूपपुर 3192 ,पुष्पराजगढ़ 1244 मतदाता

अनूपपुर, 9 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला में मतदाता सूची शुद्धिकरण (एसआईआर) के तहत गणना का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। इसमें 6 हजार से अधिक ऐसे मतदाता सामने आए हैं जिनका 003 से संबंधित रिकॉर्ड अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाया है। इनमें से अधिकांश अन्य राज्यों के हैं। उनके या उनके परिवारजनों के 2003 के रिकॉर्ड यहां की विधानसभा में नहीं हैं। अपने मूल राज्यों की मतदाता सूची में नाम दर्ज होने का कोई प्रमाण भी अभी तक प्रस्तुत नहीं कर पाए है। विभाग ने ऐसे मतदाताओं की जानकारी नो मैपिंग मतदाता के रूप में दर्ज की है।

वर्ष 2003 के मतदाता सूची से संबंधित रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं करा पाने वालों में सबसे ज्यादा मतदाता जमुना, भालूमाडा, बिजुरी, राजनगर क्षेत्र में हैं। विधानसभावार में कोतमा विधानसभा में 2027 अनूपपुर विधानसभा में 3192 तथा पुष्पराजगढ़ विधानसभा में 1244 मतदाता हैं। यह अन्य राज्यों से आकर यहां बस गए हैं और अभी तक अपने मूल राज्य के मतदाता सूची के रिकॉर्ड भी यह विभाग को उपलब्ध नहीं करा पाए हैं। वर्तमान में जिले 5 लाख 39 हजार 793 मतदाता दर्ज हैं। कोतमा विधानसभा में 1 लाख 53 हजार 311, अनूपपुर विधानसभा में । लाख 81 हजार 571 तथा पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 4 हजार 911 मतदाता दर्ज हैं।

बीएलओ व बीएलए संयुक्त रूप से बूथ में कर रहे मतदाता सूची का वाचन

11 दिसंबर तक ऐसे मतदाता जो कि अपने दर्ज पते पर नहीं पाए गए हैं या फिर 2003 से संबंधित प्रमाण जमा नहीं कर पाए हैं। उनके नाम न काटे जाएं इसको लेकर बीएलओ और बीएलए संयुक्त रूप से ऐसे मतदान केंद्र पर जाकर के मतदाता सूची का वाचन कर रहे हैं ताकि उनवे उनके जानने वाले लोग उन्हें यह जानकारी बता दें दें और बेवजह किसी मतदाता का नाम नहीं काटा जाए। 16 दिसंबर को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा इसके बाद ऐसे सभी मतदाताओं को निर्वाचन अधिकारी नोटिस जारी करते हुए उनसे जवाब मांगेंगे। अपना नाम जिले की मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए 12 तरह के विभिन्न दस्तावेज में से कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत करने पर उनका नाम मतदाता सूची से काटा नहीं जाएगा।

40 हजार मतदाताओं के नाम जिले से होंगे विलोपित

एसआईआर पुनरीक्षण गणना के दौरान 40 हजार ऐसे मतदाताओं के नाम सामने आए हैं जिनकी या तो मृत्यु हो चुकी है या फिर वह कहीं अन्य जगह रहने लगे हैं। जबकि कुछ ऐसे हैं, जो दो स्थानों पर मतदाता के रूप में दर्ज थे। 8930 मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है फिर भी उनके सूची में दर्ज थे। 25036 ऐसे मतदाता पाए गए हैं जो दूसरे स्थान पर सेवा के बाद अन्य विधानसभा तथा राज्य में रह रहे हैं। वहां की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। 1800 ऐसे मतदाता है जिनके नाम दो स्थानों पर हैं। 5300 ऐसे मतदाता हैं जो बीएलओ के बार-बार जाने के बावजूद दर्ज पते पर नहीं मिले।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप पांडे ने बताया कि जिन मतदाताओं का रिकॉर्ड नहीं मिला है उन्हें नोटिस जारी किए जाएंगे। नोटिस की अवधि में वह अपने रिकॉर्ड प्रस्तुत कर सकते हैं। दस्तावेज प्रस्तुत करने पर उनके नाम जोड़ दिए जाएंगे। ऐसे मतदाता जो एबीसीडी कैटेगरी में है उनके नाम भी मतदाताओं की ओर से कोई रिस्पांस ना मिलने पर काटे जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

Share this story