उज्जैनः निगमायुक्त ने किया कचरा निष्पादन कार्य का निरीक्षण
उज्जैन, 9 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित एमआर-5 मार्ग स्थित कचरा ट्रांसफर स्टेशन पर पुराने कचरे के निष्पादन की प्रक्रिया नगर निगम द्वारा प्रारंभ की गई है। एक माह के दौरान यहां से 50 हजार टन कचरे का निष्पादन किया जा चुका है। आगामी माह में शेष कचरे का निष्पादन कर यहां पर मैदान बनाया जाएगा। वर्तमान में तीन अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से कार्य किया जा रहा है। निगमायुक्त अभिलाष मिश्र ने मंगलवार को निष्पादन कार्य का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने बताया गया कि उक्त स्थल को मैदान के रूप में विकसित कर उद्यान एवं सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा। कचरे के निष्पादन से इस क्षेत्र में बनी 25 से अधिक कॉलोनियों के रहवासियों को कचरे, बदबू एवं गंदगी की समस्या से निजात मिलेगी। पुराने कचरे का निष्पादन तीन चरणों में चल रहा है। पहले चरण में मिट्टी को अलग किया जा रहा है, दूसरे चरण में सीएंडडी वेस्ट को अलग किया जा रहा है। इन दोनों का उपयोग प्लांट पर ही किया जाएगा जिसमें मिट्टी का उपयोग उद्यान के विकास के रूप में किया जाएगा एवं सीएंडडी वेस्ट से यहां स्थित प्लांट पर पेपर ब्लॉक बनाए जाएंगे। तृतीय चरण में आरडीएफ को अलग कर सीमेंट फैक्ट्री में ज्वलनशील पदार्थ के रूप में उपयोग किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त संतोष टैगोर, पवन कुमार सिंह, सहायक आयुक्त राघवेंद्र सिंह पालिया, जनसंपर्क अधिकारी पवन कुमार, वर्कशॉप वाहन प्रभारी उमेश बेस एवं प्लांट प्रभारी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल

