जबलपुर : गाड़ियों में आग लगाने वाले बदमाश पुलिस शिकंजे में
जबलपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। बीते दिनों लार्डगंज थाना अंतर्गत गाड़ियों में आग लगाने वाले आरोपी जोकि फरार चल रहे थे को पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज की जांच करने के बाद दो तत्वों को आज गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने पुलिस को बताया की उन्होंने पैसे लेकर गाड़ियों में आग लगाई थी। दोनों आरोपी जिनके नाम पवन बर्मन एवं राजू ठाकुर हैं, की निशानदेही पर अंश पाठक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसे अपना जुर्म स्वीकार लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनसे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि 15 दिन पूर्व अनुराग अग्रवाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर के बाहर खड़ी उनकी व उनके ससुर की गाड़ी में कुछ तत्वों ने आग लगायी थी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की थी।
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक / राजू विश्वकर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।