अनूपपुर: बिजुरी में मंत्री प्रीमियर लीग' क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: बिजुरी में मंत्री प्रीमियर लीग' क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ




अनूपपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के बिजुरी नगर में स्वामी विवेकानंद की जन्मजयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस पर सोमवार को राजीव रत्न क्रीड़ांगन में 'मंत्री प्रीमियर लीग' क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ के पहले दिन 'पूल-ए' की टीमों के बीच तीन मुकाबले हुए। जिसमें वार्ड नंबर -7 टीम विजेता रही, दूसरी रामनगर डोला एवं वार्ड नंबर -12 ने जीत हासिल किया। इसके पूर्व प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए राष्ट्रगान के साथ मैच का शुभारंभ किया।

प्रतियोगिता के पहले दिन 'पूल-ए' की टीमों के बीच तीन मुकाबले में पहला मैच वार्ड नंबर-7 B और रॉयल इलेवन-2 के बीच खेला गया। जिसमें वार्ड नंबर -7 टीम विजेता रही जिसमे सचिन सोनवानी ने बतौर बालर हैट्रिक विकेट लेकर मंत्री द्वारा 5100 की नगद राशि प्राप्त की इसके बाद दूसरा मुकाबला वार्ड नंबर-06 बनाम रामनगर इलेवन डोला जिसमे रामनगर डोला ने जीत हासिल की और तीसरा मैच वार्ड नंबर-12 बनाम वार्ड नंबर-13 के बीच संपन्न हुआ जिसमे वार्ड नंबर -12 ने जीत हासिल की।

मंत्री का ओजस्वी संदेश-खिलाड़ी कभी हारता नहीं

इसके पूर्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के सपनों का भारत बनाने के लिए युवाओं का स्वस्थ और अनुशासित होना जरूरी है। हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं महत्वपूर्ण यह है कि आप मैदान में कितनी ईमानदारी से लड़ते हैं। मेरा मानना है कि मैदान पर पसीना बहाने वाला युवा न केवल अपना भविष्य गढ़ता है बल्कि देश की उन्नति में भी योगदान देता है। यह टूर्नामेंट सिर्फ हार-जीत का खेल नहीं है, बल्कि यह अनुशासन भाईचारे और टीम भावना का उत्सव है। हमारी सरकार की मंशा है कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को ऐसा ही मंच मिले जहाँ से वे प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें।मैं सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएँ देता हूँ। मैदान पर खेल की भावना के साथ खेलें क्योंकि एक सच्चा खिलाड़ी वही है जो जीत में विनम्र और हार में संघर्षशील रहे।

जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सहबीन पनिका, उपाध्यक्ष प्रीती सतीश शर्मा, विधायक प्रतिनिधि दीपक शर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन, मंडल अध्यक्ष रविंद्र रिंकू शर्मा व कैलाश कोल युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रकाश यादव, सतीश शर्मा, पिंटू रजक,तरुड़ेंन्द्र सिंह सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी बिजुरी मंडल के सभी वरिष्ठ नेतागण, समस्त वार्डों के पार्षदगण, प्रशासनिक अधिकारी, मंडल एवं मोर्चो पदाधिकारी, वी.सी.सी. क्रिकेट क्लब के सदस्य सहित बड़ी दर्शक मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

Share this story