भोपाल शहर में हो रही अनवरत वर्षा के बीच निरीक्षण करने पहुंची महापौर, दिये आवश्‍यक निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
भोपाल शहर में हो रही अनवरत वर्षा के बीच निरीक्षण करने पहुंची महापौर, दिये आवश्‍यक निर्देश


भोपाल शहर में हो रही अनवरत वर्षा के बीच निरीक्षण करने पहुंची महापौर, दिये आवश्‍यक निर्देश


- महापौर ने वर्षा के पानी की सुव्यवस्थित निकासी निरंतर बनाए रखने के दिए निर्देश

भोपाल, 29 जुलाई (हि.स.) । महापौर मालती राय ने मंगलवार को मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल शहर में हो रही लगातार वर्षा के बीच वार्ड क्र. 48, 49 एवं 51 के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्‍होंने नाला-नालियों पर सतत रूप से निगरानी रखने व वर्षा के पानी की सुव्यवस्थित निकासी निरंतर बनाए रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पार्षद अरविंद वर्मा व निगम अधिकारी एवं स्थानीय नागरिक मौजूद थे।

महापौर मालती राय ने मंगलवार को भारी बारिश के बीच वार्ड क्र. 48, 49 एवं 51 के अंतर्गत विवेकानंद सोसायटी, लाला लाजपत राय सोसायटी, ई-7 अरेरा कालोनी, त्रिलंगा, औरा मॉल आदि क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्‍होंने स्थानीय नागरिकों से वर्षा के दौरान पानी की निकासी आदि के संबंध में चर्चा की। साथ ही निगम अधिकारियों से भी विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की।

महापौर राय ने निर्देशित किया कि वर्षा के दौरान अपने-अपने अधीनस्थ क्षेत्रों के नाला-नालियों की सतत रूप से निगरानी करें और वर्षा के जल की सुव्यवस्थित निकासी निरंतर बनाये रखें। यदि कहीं भी पानी का बहाव अवरूद्ध होता है तो तत्काल बाधाओं को दूर कर पानी की निकासी बहाल कराएं। महापौर राय ने निर्देशित किया कि साफ-सफाई एवं जल की निकासी इस प्रकार सुनिश्चित की जाए कि कहीं भी जलभराव की स्थिति निर्मित न हो और नागरिकों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत

Share this story