श्योपुर : जय स्तम्भ स्मारक को हटाया, अब नये स्वरूप में नजर आयेगा जय स्तम्भ

WhatsApp Channel Join Now
श्योपुर : जय स्तम्भ स्मारक को हटाया, अब नये स्वरूप में नजर आयेगा जय स्तम्भ


- छः दशक पहले ऑपरेशन विजय की सफलता के उपलक्ष्य में हुआ था निर्माण

श्योपुर, 04 दिसंबर (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के श्योपुर की छः दशकों से भी अधिक पुराने स्मारक जय स्तम्भ जिसे नगर का ह्रदय स्थल भी कहा जाता है, गुरूवार को नगर पालिका अमले ने जेबीसी की मदद से स्मारक को तोड़ कर हटा दिया है। ग्वालियर की निजी कंपनी को जय स्तम्भ का स्वरूप बदले जाने का काम सौंपा गया है।

जानकारी के अनुसार शहर में विजय का प्रतीक और शहीदों की स्मृति में बनाये गये स्मारक जयस्तंभ को संवारने के लिए सांसद निधि से 25 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। इस राशि से नगर पालिका ने जयस्तंभ को संवारने का काम शुरू कर दिया है। इसी क्रम में गुरूवार को स्मारक को हटा दिया गया है। अब यह स्मारक नये स्वरूप में नजर आयेगी, जो पुराने से अधिक ऊंची होगी, और उसमें अशोक स्तम्भ व चक्र भी रहेगा, घ्जो देखने में बहुत ही सुंदर दिखाई देगा।

स्मारक के नाम को यथावत ही रखा जाएगा।

63 वर्ष पहले बनाया गया था जय स्तम्भ

श्योपुर नगर के ह्रदय स्थल गोलम्बर चौक के पास स्थित जय स्तम्भ स्मारक को 63 वर्ष पहले बनाया गया था। उक्त स्मारक का निर्माण गोवा दमन और दीव को मुक्त कराने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन विजय चलाया। ऑपरेशन विजय दिसंबर 1961 में चलाया गया था और इसी विजय के उपलक्ष्य में वर्ष 1962 में श्योपुर जयस्तंभ का निर्माण कराया गया था।

हिन्‍दुस्‍थान समाचार/मोहनदत्‍त शर्मा

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा

Share this story