मंदसौरः जमालपुरा में हिंदू सम्मेलन का भव्य आगाज

WhatsApp Channel Join Now
मंदसौरः जमालपुरा में हिंदू सम्मेलन का भव्य आगाज


मंदसौर, 03 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के भालोट खंड के माल्याखेड़ी मंडल के ग्राम जमालपुरा में शनिवार को भव्य हिंदू सम्मेलन का उत्साहपूर्ण आगाज हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत भव्य कलश यात्रा के साथ हुई, जिसमें ग्रामीण हाथों में भगवा ध्वज लेकर जयघोष करते हुए निकले। पूरे गांव का भ्रमण करने के पश्चात यात्रा कार्यक्रम स्थल पहुँची, जहाँ विधि-विधान से भगवा ध्वज स्थापित कर भूमि पूजन संपन्न किया गया।

सम्मेलन को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए मंदसौर जिला संघचालक दशरथ सिंह झाला ने सामाजिक एकजुटता पर जोर दिया। उन्होंने उंगलियों और मुट्ठी का उदाहरण देते हुए कहा कि हमें जातियों में बंटने के बजाय एक मुट्ठी बनना होगा। यदि हमारी उंगलियां अलग-अलग रहेंगी, तो कोई भी उन्हें आसानी से तोड़ सकता है। लेकिन जैसे ही हम एकजुट होकर मुट्ठी बंद करते हैं, सबकी ताकत संग्रहित हो जाती है और उसे तोड़ना नामुमकिन हो जाता है। आने वाली पीढ़ी को मजबूत करने के लिए समाज का संगठित होना अनिवार्य है। सम्मेलन के माध्यम से आगामी 18 जनवरी को होने वाले वृहद कार्यक्रम के लिए पीले चावल देकर घर-घर निमंत्रण देने का संकल्प लिया गया। समाजजनों से आग्रह किया गया कि उस दिन मंडल के किसी भी हिंदू घर में चूल्हा न जले और सभी समाजजन एक साथ बैठकर सामूहिक भोजन करें। इस पहल का उद्देश्य आने वाली पीढ़ी के मन में सामाजिक समरसता के भाव जगाना है।

इस अवसर पर भलोट खंड संघचालक भेरूलाल राठौड़, हिंदू जागरण मंच जिला संयोजक नंदकिशोर पाटीदार, मंडल संयोजक कन्हैयालाल धनगर, और रेवास देवड़ा उपखंड सह-बौद्धिक प्रमुख प्रफुल्ल साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जमालपुरा सहित गल्याखेड़ी, माल्याखेड़ी, अचेरी और भरडावद के वरिष्ठ नागरिक एवं ऊजार्वान युवाओं सहित सकल हिंदू समाज ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया

Share this story