शाहडाेल: राज्यपाल शनिवार को शहडोल जिले के प्रवास पर
शहडोल, 23 अगस्त (हि.स.)। राज्यपाल मंगुभाई पटेल अब शनिवार, 24 अगस्त को शहडोल जिले के प्रवास पर रहेंगे। राज्यपाल इस दिन उमरिया जिले के ताला सर्किट हाउस से 8.45 बजे से हैलीकैप्टर द्वारा शहडोल के जमुई हैलीपैड पहुंचेगे।
राज्यपाल तहसील सोहागपुर के ग्राम कोटमा के शासकीय हाई स्कूल कोटमा पहुचेंगे जहां प्रातः 10ः50 बजे तक तहसील सोहागपुर के ग्राम कोटमा के शासकीय हाई स्कूल कोटमा में मंचीय कार्यक्रम एवं किट वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद आईसेक्ट, पंचायत भवन एवं ऑगनवाडी केंद्र का निरीक्षण करेंगे। प्रातः 11.15 बजे ग्राम कोटमा से कार द्वारा जमुई हैलीपेड वहां से जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।