शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ अब दिलीप सिंह भूरिया के नाम से जाना जाएगा

WhatsApp Channel Join Now
शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ अब दिलीप सिंह भूरिया के नाम से जाना जाएगा


झाबुआ, 24 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जनजातीय बाहुल्य झाबुआ जिले का शासकीय आदर्श महाविद्यालय अब दिलीपसिंह भूरिया के नाम से जाना जाएगा। इस संबंध में कुलसचिव देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर द्वारा अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें उल्लेखित किया गया है कि शासकीय आदर्श महाविद्यालय, झाबुआ का नाम परिवर्तित कर “दिलीप सिंह भूरिया शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ” किया गया है।

इस संबंध में बुधवार काे जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि कार्यालय आयुक्त, उच्च शिक्षा, मध्यप्रदेश शासन, सतपुड़ा भवन, भोपाल के पत्र के अनुक्रम में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर की विद्या परिषद् की स्थायी समिति की बैठक एवं कार्यपरिषद् की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार कुलसचिव देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर द्वारा अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें उल्लेखित है कि शासकीय आदर्श महाविद्यालय, झाबुआ का नाम परिवर्तित कर “दिलीपसिंह भूरिया शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ” किया गया है।

शासकीय आदर्श महाविद्यालय का नाम दिलीप सिंह भूरिया के साथ संयुक्त किए जाने पर स्वर्गीय दिलीपसिंह भूरिया की पुत्री एवं प्रदेश की महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा कि जनजातीय नेता स्वर्गीय दिलीप सिंह भूरिया ने अपने नेतृत्व में जिले के विकास के लिए उल्लेखनीय कार्य किए। शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं जनकल्याण के क्षेत्र में उनके योगदान को स्मरणीय बताते हुए उन्होंने कहा कि महाविद्यालय का नामकरण उनके नाम पर किया जाना जिले के लिए गौरव का विषय है और यह आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा प्रदान करेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. उमेश चंद्र शर्मा

Share this story