अनूपपुर: बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए निरंतर कार्य कर रही है सरकार - राज्य मंत्री जायसवाल

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए निरंतर कार्य कर रही है सरकार - राज्य मंत्री जायसवाल


अनूपपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में तेजी से विकास कर रही है। हमारी सरकार बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए भी लगातार कार्य कर रही है, इसके सकारात्मक परिणाम भी आ रहे हैं। बच्चों को पढ़ाई के अवसर उपलब्ध कराने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, ताकि बच्चे पढ़ाई कर सकें और अपने भविष्य के साथ-साथ देश का भविष्य गढ़ सकें। सभी बालिकाओं को नई साइकिल मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

यह बात प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने शनिवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजुरी एवं बहेराबांध में आयोजित निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बच्चों को हमेशा अपने माता-पिता एवं शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि हमारे जीवन की सफलता में हमारे माता-पिता और हमारे शिक्षक का योगदान सर्वोपरि होता हैं। उन्होंने कहा कि ज्ञानवान होना ही पर्याप्त नहीं है, ज्ञान को आचरण में उतारना भी जरूरी है। छात्र-छात्राएं अच्छे से अध्ययन अध्यापन कार्य करें तथा एक बेहतर समाज का निर्माण करें। इस दौरान राज्य मंत्री ने साइकिल वितरण योजना के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजुरी के छात्र-छात्राओं को 68 साइकिल एवं 35 विद्यार्थियों को नि:शुल्क चश्मा तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहेराबांध के 179 विद्यार्थियों को नि:शुल्क साइकल का वितरण किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story