मंदसौरः अमृत 2.0 योजना अंतर्गत सीवरेज योजना का समारोह में हुआ भूमिपूजन

WhatsApp Channel Join Now
मंदसौरः अमृत 2.0 योजना अंतर्गत सीवरेज योजना का समारोह में हुआ भूमिपूजन


मंदसौर, 31 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंदसौर में बुधवार को नगरपालिका परिषद के द्वारा गांधी नगर में बहुप्रतिष्ठित सीवरेज याजना अंतर्गत सीवर लाईन बिछाने एवं चेम्बर निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत लगभग 150.84 करोड़ रुपए की लागत से पूरे मंदसौर नगर के सभी 40 वार्डों में लगभग 280 कि.मी. की लम्बाई की सीवर लाइन बिछाई जायेगी और हर तीन मकानों (घरों) के बीच एक चेम्बर बनेगा। इस निर्माण कार्य का भूमिपूजन कल भव्य समारोह में वार्ड नं. 39 के गांधीनगर क्षेत्र में राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसौदिया के मुख्य आतिथ्य में एवं नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर की अध्यक्षता में किया गया।

भूमिपूजन समारोह में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्षगण मदनलाल राठौर, नानालाल अटोलिया, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल कियावत, भाजपा जिला महामंत्रीगण विजय सुराना, भाजपा पिछड़ा मोर्चा प्रदेश मंत्री धीरज पाटीदार भी विशेष अतिथि के रूप में मंचासीन थे। इन सभी अतिथियों का स्वागत क्षेत्रीय पार्षद भारती पाटीदार, नपा सभापतिगण निलेश जैन, निर्मला चंदवानी आदि के द्वारा किया गया। सीवरेज योजना अंतर्गत बनने वाले 24 एमएलडी क्षमता के 1 एसटीपी प्लांट एवं विभिन्न क्षमताओं वाले 9 आईपीएस प्लांट का भूमिपूजन नपा परिषद के द्वारा आगामी समय में किया जाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद एवं भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि लगभग डेढ़ सौ करोड़ रू. की यह योजना मंदसौर नगर के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। योजना पर व्यय होने वाली 10 प्रतिशत राशी लगभग 15 करोड़ रू. नपा भी वहन करेगी।

स्वागत उद्बोधन देते हुए क्षेत्रीय पार्षद भारती पाटीदार ने कहा कि गांधी नगर, मेघदूत नगर एवं यश नगर सहित वार्ड नं. 39 की अधिकांश कालोनियां 25 से 35 वर्ष पुरानी है इस क्षेत्र में सीवर लाईन की आवश्यकता लम्बे समय से थी आज सीवरेज योजना से क्षेत्र में की सभी सीवर लाईने बदल जायेगी और यहां गंदे पानी की निकासी की जो समस्या है उसका स्थाई समाधान हो जायगा। संजय हिल्स में टंकी बनेगी, हुआ भूमिपूजन- लगभग 63 लाख 50 हजार रू. की लागत से 10 लाख लीटर क्षमता की पेयजल टंकी का भूमिपूजन संजय हिल्स कॉलोनी में किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया

Share this story