मप्र में सरकार का प्रथम वर्ष सुशासन, विकास और विरासत के संवर्धन के लिए समर्पित रहा है : कैलाश विजयवर्गीय
जबलपुर, 14 दिसंबर (हि.स.)। प्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन एवं संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने डॉ मोहन यादव के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शनिवार काे पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुये कहा कि अत्यंत हर्ष एवं गौरव का विषय है कि मध्यप्रदेश में 13 दिसंबर 2023 को डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में गठित भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सफल एवं सार्थक एक वर्ष पूर्ण कर लिया है।
उन्हाेंने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनावों के मप्र के प्रचण्ड एवं ऐतिहासिक जन आशीर्वाद से हमें यह राष्ट्रवादी सरकार प्राप्त हुई। एमपी के मन में मोदी और मोदी के मन में एमपी का नारा चरितार्थ हुआ। सरकार का यह प्रथम वर्ष मध्यप्रदेश में सुशासन, विकासऔर विरासत के संवर्धन के लिए समर्पित रहा है।विजयवर्गीय ने कहा हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मंत्र ''सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’' के साथ गौरवशाली सम्पन्न एवं विकसित मध्यप्रदेश की संकल्पना को साकार करने का ईमानदार प्रयास किया हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश की उन्नति के लिए किसान, गरीब, महिला और युवाओं के लिए सफलता के द्वार खोल दिए हैं, इस से इन वर्गों के जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है।
विजयवर्गीय ने कहा हर्ष का विषय है कि स्वयं प्रधानमंत्री मोदी आगामी 25 दिसंबर को छतरपुर में केन - बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना का शिलान्यास करने आ रहे है साथ ही फरवरी- 2025 में भोपाल में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर समिट में भी प्रधानमंत्री मोदी पधारेंगे। विजयवर्गीय ने कहा प्रदेश में 11 दिसंबर से मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान और राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ष होने पर जनकल्याण पर्व शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित नागरिकों को लाभान्वित किया जायेगा और जनसमस्याओं का मौके पर शिविर लगाकर निवारण किया जायेगा। इसमें केन्द्र और राज्य सरकार की शतप्रतिशत सैचुरेशन वाली चिन्हित - 34 हितग्राही मूलक योजनाओं में और 11 लक्ष्य आधारित योजनाओं के साथ विभिन्न विभागों से संबंधित 63 सेवाओं का शिविर लगाकर आमजन को लाभ दिया जाएगा। जन- कल्याण पर्व में विभिन्न विभागों की गतिविधियों, विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन - के साथ जनकल्याण के कार्य प्रमुखता से किए जायेंगे। इन कार्यक्रमों में आमजन की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी।
विजयवर्गीय ने कहा इंदौर के हुकुमचंद मिल के 4 हजार 800 श्रमिक परिवारों की लंबित राशि 224 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। संबल 2.0 के अंतर्गत 1 करोड़ 73 लाख से अधिक श्रमिको का पंजीयन किया गया। 40 हजार से अधिक श्रमिक परिवारों को 895 करोड़ रुपये से अधिक की अनुग्रह राशि का अंतरण किया गया। उन्होंने बताया सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में प्रतिमाह 55 लाख हितग्राहियों को 3 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि का अंतरण किया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में 36 लाख से अधिक परिवारों और प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में 8 लाख से अधिक परिवारों काअपने घर का सपना साकार हुआ। स्वामित्त योजना में 24 लाख लोगों को भू-अधिकार पत्र वितरित कर करमध्यप्रदेश देश में प्रथम बना। उन्होंने बताया वोकल फॉर लोकल के तहत धनतेरस से देवउठनी ग्यारस तक शिल्पकार और छोटे व्यापारियों को कर से मुक्त रखा गया। पीएम स्वनिधि योजना में 11लाख से अधिक हितग्राहियों को 10 से 50 हजार रूपये तक के ऋण सहायता उपलब्ध कराई गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।