मप्रः विदिशा में पेस्टिसाइड्स फैक्ट्री में लगी भीषण आग, जहरीला धुआं फैलने से खाली कराया इलाका

मप्रः विदिशा में पेस्टिसाइड्स फैक्ट्री में लगी भीषण आग, जहरीला धुआं फैलने से खाली कराया इलाका
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः विदिशा में पेस्टिसाइड्स फैक्ट्री में लगी भीषण आग, जहरीला धुआं फैलने से खाली कराया इलाका


विदिशा, 12 जून (हि.स.)। मध्य प्रदेश के विदिशा में पूर्व विधायक शशांक भार्गव की केमिकल फैक्ट्री में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण लगी कि 8 से 10 किलोमीटर दूर से काले धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ होमगार्ड के साथ एसडीएम, तहसीलदार और प्रशासनिक अमला भी घटना स्थल पहुंचा और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। केमिकल के कारण जहरीला धुआं फैलने से इलाके को खाली करा दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक और भाजपा नेता शशांक भार्गव की शहर के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित यूनिकल पेस्टिसाइड्स फैक्ट्री में बुधवार सुबह करीब सात बजे अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। यूनिकल पेस्टिसाइड्स फैक्ट्री से ही लगी यूनाइटेड फैक्ट्री में भी बड़ी संख्या में ड्रमों में केमिकल रखा था, जिससे यहां भी आग फैलने का डर था। जेसीबी की मदद से बाउंड्रीवॉल तोड़कर यूनिटाइटेड फैक्ट्री से केमिकल के ड्रमों को बाहर निकाला गया।

फैक्ट्री के पास रहने वाले शशांक जैन ने बताया कि सुबह करीब सात बजे मैं फैक्ट्री के पास से निकल रहा था तो वहां पीछे की तरफ से धुआं उठ रहा था। मुझे लगा कि किसी ने कूड़े में आग लगाई होगी, लेकिन ऊपर जाकर देखा तो आग भभक रही थी। इसके बाद फैक्ट्री मालिक को जानकारी दी। वहीं, प्रत्यक्षदर्शी गोलू शर्मा ने बताया कि आग से फैक्ट्री में रखी केमिकल की टंकियों में ब्लास्ट होने लगे। केमिकल के कारण आग फैलती जा रही थी। पानी डालने पर और भभक रही थी। इसके बाद केमिकल की आग बुझाने वाली फोम की फायर ब्रिगेड बुलाई गई। करीब 15 फायर ब्रिगेड ने पांच घंटे में आग पर काबू पाया। समय रहते यहां के रहवासियों ने आसपास की फैक्ट्रियों से केमिकल के ड्रम निकाल लिए थे और फायर ब्रिगेड ने भी तत्काल पहुंचकर काम शुरू कर दिया था, इससे ज्यादा नुकसान नहीं होने बच गया है। आग बुझाने के लिए भोपाल से बीएचईएल की फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची थी।

क्षेत्र के तहसीलदार अमित सिंह ने बताया कि आग बुझा ली गई है। कहीं-कहीं धुआं अभी भी निकल रहा है, जिस पर काबू पाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 15 दिन पहले ही इंडस्ट्री डिपार्टमेंट ने फायर सेफ्टी के संबंध में यूनिकल पेस्टिसाइड्स फैक्ट्री को नोटिस जारी किया था, जिसको लेकर जानकारी जुटाई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story