अनूपपुर: एक वर्ष से खराब पडा दमकल वाहन, कैसे होगी आगजनी से सुरक्षा

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: एक वर्ष से खराब पडा दमकल वाहन, कैसे होगी आगजनी से सुरक्षा


अनूपपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय की नगर पालिका में फायर ब्रिगेड व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। शहर की सुरक्षा से सीधे जुड़े दोनों दमकल वाहन लंबे समय से खराब पड़े हैं, जिसके कारण बीते दिनों जिले में लगी आग की घटनाओं में समय पर नहीं पहुँच सका। नागरिकों ने इसे प्रशासनिक लापरवाही बताते हुए कड़ी नाराजगी व्यक्त की है।

सूत्रों के अनुसार नगर पालिका का पहला दमकल वाहन एमपी 65 टीए 0148 लगभग एक वर्ष पूर्व टंकी लीक होने और पंप खराब होने के बाद कटनी मरम्मत के लिए भेजा गया था। लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी वाहन वहीं खड़ा है और उसकी मरम्मत अब तक पूरी नहीं हो सकी है। दूसरा दमकल वाहन जो बिना नंबर का है, नगर पालिका परिसर के बाहर ही निष्क्रिय अवस्था में खड़ा है। इसकी पानी की टंकी भी लीक हो चुकी है, जिससे यह वाहन उपयोग लायक नहीं है। दोनों वाहनों की मरम्मत और नियमित रखरखाव में लापरवाही के कारण नगर पालिका अनूपपुर के पास इस समय एक भी कार्यरत फायर ब्रिगेड नहीं है।

इसी बीच जिले के विभिन्न क्षेत्रों ग्राम मनटोलिया, पसला और कांसा में हाल ही में आगजनी की तीन घटनाएँ दर्ज हुईं। कंट्रोल रूम और डायल 112 पर सूचना देने के बावजूद नगर पालिका की दमकल व्यवस्था ठप होने से फायर ब्रिगेड घटना स्थल तक नहीं पहुँची। ऐसी स्थिति में ग्रामीणों ने स्वयं प्रयास कर आग पर काबू पाया और बड़ी घटना टल गई। कांसा ग्राम में तो स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि नपा अनूपपुर की दमकल खराब होने पर नगर परिषद् बरगवां से फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ी।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि आग लगने की आपदा में मिनट–मिनट की देरी भी जान–माल की भारी हानि का कारण बन सकती है। ऐसे में फायर ब्रिगेड की निष्क्रियता सीधे तौर पर जन–सुरक्षा के लिए खतरा बन गई है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों दमकल वाहनों की मरम्मत, उपकरणों की उपलब्धता और फायर ब्रिगेड व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने की मांग की है।

नगर पालिका की दमकल व्यवस्था इसी तरह ठप रही, तो भविष्य में किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। शहर में बाजारों, आवासीय कॉलोनियों और ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से बढ़ते निर्माण कार्यों को देखते हुए आगजनी के जोखिम पूर्व की तुलना में कई गुना बढ़ गए हैं। नगर में कई स्थान ऐसे हैं, जहाँ गैस गोदाम, लकड़ी के भंडार, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और भीड़भाड़ वाले आवासीय क्षेत्र स्थित हैं। ऐसे संवेदनशील स्थानों पर अगर अचानक कोई अप्रत्याशित आगजनी होती है और दमकल समय पर न पहुँचे, तो जान–माल की व्यापक हानि संभव है। स्थानीय जानकारों ने यह भी बताया कि आने वाले सर्दी और विवाह सीजन में अक्सर आगजनी की घटनाएँ बढ़ जाती हैं। ऐसे समय में फायर ब्रिगेड का निष्क्रिय रहना शहर के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है। यदि समय रहते मरम्मत और रखरखाव नहीं किया गया तो किसी भी आपात स्थिति में अनूपपुर को पड़ोसी पर निर्भर रहना पड़ेगा, जिससे राहत कार्य में देरी होगी और नुकसान का स्तर कई गुना बढ़ सकता है। नागरिकों ने चिंता जताते हुए कहा है कि अगर जल्द समाधान नहीं निकला तो एक छोटा-सा हादसा भी भविष्य में बड़े दुर्घटना रूप में सामने आ सकता है। उन्होंने प्रशासन से फायर ब्रिगेड व्यवस्था को प्राथमिकता में लेते हुए तुरंत कार्यवाही करने की मांग दोहराई है।

इ संबंध में जिला कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कहां कि मामला संज्ञान में आया है, नगर पालिका अनूपपुर से जानकारी लेकर दोनो फायर बिग्रेड वाहनों का मरम्मत कराया जयेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

Share this story