उज्जैन में स्काई डाईविंग के पांचवें संस्करण का शुभारंभ शुक्रवार को

WhatsApp Channel Join Now
उज्जैन में स्काई डाईविंग के पांचवें संस्करण का शुभारंभ शुक्रवार को


उज्जैन, 11 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में पर्यटन गतिविधियों में विविधता लाने के उददेश्य से म.प्र. पर्यटन बोर्ड द्वारा स्काई डाइविंग गतिविधि के 5वें संस्करण का शुभारंभ शुक्रवार प्रात: 11 बजे स्थान दताना एयरस्ट्रिप में किया जाएगा। इस वर्ष उज्जैन में दो माह तक पर्यटक 10 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर महाकाल की नगरी को नए और रोमांचकारी दृष्टिकोण से देखने का अवसर प्राप्त करेंगे।

स्काई-डाइविंग फेस्टिवल के चार सफल संस्करणों और एडवेंचर गतिविधियों के प्रति पर्यटकों के उत्साह को देखते हुए इस वर्ष पांचवें संस्करण का आयोजन दो माह के लिए किया जा रहा है। विगत चार संस्करणों में 700 से अधिक पर्यटकों ने इस रोमांचक गतिविधि का आनंद लिया था। दताना एयरस्ट्रिप पर एडवेंचर प्रेमी आसमान में उडऩे के रोमांच का अनुभव कर सकेंगे। स्काई डाइविंग का शुल्क 30 हजार रुपए प्लस जीएसटी एवं समय प्रतिदिन सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित है। इच्छुक प्रतिभागी बुकिंग कर सकते हैं। इस पांचवें संस्करण में आयोजक संस्था द्वारा स्काई डाइविंग गतिविधि संचालित की जाएगी। कुल क्षमता 6 सदस्यों की है। एक समय में 2 प्रतिभागी, 2 प्रशिक्षित इंस्ट्रक्टर्स के सहयोग से स्काई डाइविंग कर सकेंगे। दो माह की अवधि में 750 से अधिक प्रतिभागियों के सम्मिलित होने की संभावना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल

Share this story