अनूपपुर: पिता ने की बेटे की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, धान चुराने को लेकर हुआ विवाद, आरोपित फरार
अनूपपुर, 25 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत देवरी के मौहरी देवान टोला में गुरुवार की सुबह धान चोरी के विवाद में एक कलयुगी पिता ने अपने ही बेटे की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। सूचना पाकर फुनगा चाैकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव का निरीक्षण कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। वहीं हत्या के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा घटना के पीछे के अन्य संभावित कारणों की भी पड़ताल की जा रही है।
जानकारी अनुसार मृतक राजबहोर सिंह कथित तौर पर रोजाना धान की चोरी करता था। जिसे पिता अमेरा सिंह ने कई बार समझाने का प्रयास किया था, लेकिन बेटा अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा था। गुरुवार को भी पिता ने बेटे को धान चोरी करने से मना किया, जिस पर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। आरोप है कि इसी दौरान बेटे ने पिता पर हाथ उठा दिया। इससे आक्रोशित होकर पिता अमेरा सिंह ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे राजबहोर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद आरोपी पिता मौके से फरार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी फुनगा की टीम मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, हत्या के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस द्वारा घटना के पीछे के अन्य संभावित कारणों की भी पड़ताल की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

