अनूपपुर: रोजगार और पुनर्वास नीतियों की मांग को लेकर किसानों का क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी जारी

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: रोजगार और पुनर्वास नीतियों की मांग को लेकर किसानों का क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी जारी


अनूपपुर, 6 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत आमाडॉड खुली खदान परियोजना से प्रभावित किसानों की अपनी मांगों के समर्थन में कामिक अनशन दूसरे दिन शनिवार को भी जारी हैं।

प्रभावित ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास, मुआवजा तथा आजीविका से जुड़े मुद्दे अटके हुए हैं, जिस पर जिला प्रशासन और कंपनी प्रबंधन दोनों ही किसानों की कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। अनशन में बैठे मोहन गोंड और वीरन केवट ने बताया कि खदान के संचालन से खेती-किसानी, पर्यावरण और दैनिक जीवन पर गंभीर प्रभाव पड़ा है, लेकिन उनकी शिकायतों पर जिम्मेदार विभाग ध्यान नहीं दे रहे। वास्तविक प्रभावित परिवारों को अब तक उचित मुआवजा नहीं मिला है, पुनर्वास स्थल पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। खदान से उठने वाली धूल, ध्वनि और प्रदूषण से ग्रामीणों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है, स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के आश्वासन भी पूरे नहीं किए गए है। इन्हीं मांगों को लेकर प्रभावित किसान अब क्रमिक अनशन कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

Share this story