सागर: जंगलों और रिहायशी इलाकों में आबकारी विभाग की दबिश, 4.70 लाख का अवैध महुआ लहान जब्त
सागर, 08 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सागर जिले में अवैध मदिरा के निर्माण और विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग ने गुरूवार को एक बार फिर कड़ा रुख अख्तियार किया है। कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देशानुसार और सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती कीर्ति दुबे के मार्गदर्शन में विभाग ने बण्डा और शाहगढ़ क्षेत्र में बड़ी छापेमारी की। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में महुआ लहान और कच्ची शराब बरामद की गई है।
विभिन्न ठिकानों पर दी गई दबिश
सहायक जिला आबकारी अधिकारी अशोक दवे के नेतृत्व में गठित टीम ने शाहगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत 04 अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की। विभाग को सूचना मिली थी कि दुर्गम क्षेत्रों और रिहायशी बस्तियों का सहारा लेकर अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है।
हीरापुर से तिगोड़ा का जंगल: यहाँ अवैध अड्डों से 21 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब और 450 किलो महुआ लहान जब्त किया गया। वहीं ग्राम अमरमऊ में 51 कुप्पों में भरा लगभग 510 किलो महुआ लहान बरामद हुआ। वार्ड क्रमांक 15: सबसे बड़ी सफलता यहाँ मिली, जहाँ 340 कुप्पों में भरा हुआ 3400 किलो महुआ लहान बरामद कर नष्ट किया गया।
मौके पर नष्ट किया गया महुआ लहान
आबकारी टीम ने नियमानुसार बरामद महुआ लहान के सैंपल लिए और शेष सामग्री को मौके पर ही नष्ट कर दिया, ताकि इसका पुन: उपयोग न किया जा सके। विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जब्त की गई शराब और लहान की कुल अनुमानित कीमत ₹4,70,200 (चार लाख सत्तर हजार दो सौ रुपये) आंकी गई है।
केस दर्ज कर जांच शुरू
आबकारी अधिनियम के तहत अज्ञात और संबंधित आरोपियों के खिलाफ प्रकरण कायम कर लिया गया है। विभाग अब इस नेटवर्क के पीछे शामिल मुख्य सरगनाओं की तलाश में जुट गया है। अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में भी इस तरह की सर्चिंग और रेडिंग जारी रहेगी ताकि क्षेत्र को अवैध नशे से मुक्त रखा जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार/मनीष कुमार चौबे
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा

