मंदसौरऋ कॉलेज मैदान में होगा रावण , मेघनाद और कुंभकरण के पुतलों का दहन

WhatsApp Channel Join Now
मंदसौरऋ कॉलेज मैदान में होगा रावण , मेघनाद और कुंभकरण के पुतलों का दहन


मंदसौर, 11 अक्टूबर (हि.स.)। दशपुर दशहरा उत्सव समिति के तत्वावधान में विजयादशमी पर्व पर शनिवार, 12 अक्टूबर को कॉलेज ग्राउंड में सायंकाल 6.00 बजे से मालवांचल के सबसे भव्य दशहरे उत्सव का आयोजन होगा। दशपुर दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष डॉ. भानु प्रताप सिंह सिसोदिया ने बताया कि नगर ओर अंचल के सबसे बड़े उत्सव की संपूर्ण तैयारी कर ली गई है। एक दिन पहले शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर और कलेक्टर अदिति गर्ग ने तैयारी का जायजा लिया मैदान का मुआयना किया और व्यवस्था संबंधी अपने सुझाव और निर्देश दिए ।

उल्लेखनीय है कि रावण का 71 फीट ऊंचा पुतला और मेघनाथ, कुंभकरण के 41,41 फीट के पुतलों का दहन किया जाएगा साथ ही रंगारंग भव्य गगन चुंबी आतिशबाजी के भी अनोखे नजारे प्रस्तुत होंगे। इस वर्ष प्रभु प्रेरणा से सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। दशहरा उत्सव के दौरान हजारों लोग एकत्र होते हैं सभी सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ कर विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे। इस हेतु वर्ल्ड रिकॉर्ड वाली टीमो से भी संपर्क किया गया है। रावण के पुतले की आंखें झपकेगी तलवार वाला हाथ चलेगा, गर्दन घूमेगी। मैदान के मध्य में भगवान श्री हनुमान जी का विशाल स्टैचू भी स्थापित किया जा रहा है जो सभी के लिए श्रध्दा और आकर्षण का केंद्र रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story