उमरिया: शव वाहन और ट्रक की भिड़ंत, चालक की मौत, एक अन्य गम्भीर
उमरिया, 19 अक्टूबर (हि.स.)। जिला अस्पताल के शव वाहन का चालक शनिवार काे शव को गंतव्य तक पहुंचा कर वापस जिला अस्पताल आ रहा था। तभी सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें शव वाहन के आगे का हिस्सा बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया और वाहन चालक मुन्ना रैदास की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सहयाेगी लकी सिंह की हालत गम्भीर है। घटना सिविल लाइन पुलिस चौकी के भरौला स्थित एन एच 43 की घटना है।
मामले में सीएमएचओ डॉक्टर शिव व्यवहार चौधरी ने बताया कि जिला अस्पताल के शव वाहन का चालक 407 गाड़ी से टकरा गया, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव वाहन चंदिया की तरफ से आ रहा था और ट्रक उमरिया की तरफ से आ रहा था। चौकी प्रभारी सिविल लाइन बृज किशोर गर्ग ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया है। हादसे में मुन्ना लाल चौधरी (46) निवासी लालपुर की मौत हुई है। वहीं लकी सिंह (25) निवासी लालपुर घायल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेन्द्र त्रिपाठी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।