मंदसौरः जिला सिविल डिफेंस बल का प्रशिक्षण सत्र सम्पन्न
मंदसौर, 15 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंदसौर में जिला होमगार्ड मुख्यालय पर डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट विरेंद्र सिंह जादौन, के मार्गदर्शन में सिविल डिफेंस के सक्रिय सदस्यों हेतु प्रशिक्षण सत्र का आयोजन गुरूवार को भारतीय सेना दिवस के अवसर पर किया गया। इस प्रशिक्षण सत्र में डिप्टी चीफ वार्डन डॉ हिमांशु यजुवेर्दी ने सिविल डिफेंस के विषय पर जानकारी दी साथ ही आपदा प्रबंधन में किस तरह सक्रिय भूमिका का निर्वहन कर आम जन की सुरक्षा की जा सकती है इस बारे में अवगत कराया।
सत्र में एसडीईआरएफ के जवानों द्वारा भूकंप, बाढ़, आंधी एवं मानव निर्मित आपदा में किस तरह के उपकरणों का प्रयोग किया जाता है और जान बचाई जाती है, इसका संजीव प्रयोग प्रदर्शन किया। 35 वालेंटियर्स ने इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त किया और आगामी प्रशासनिक व्यवस्थाओं में अपनी निष्काम सेवा देने की शपथ भी ली। प्रशिक्षण सत्र में वार्डन ईश्वरलाल बंजारा, प्लाटून कमांडर संदीप भंवर, रब्बी काजी एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा और सभी सक्रिय सदस्यों को सिविल डिफेंस जैकेट का वितरण भी किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया

