मंदसौरः पुलिस प्रशासन की टीम ने शहर के मध्य नपति कर चिन्हित किये पार्किग स्थल

WhatsApp Channel Join Now
मंदसौरः पुलिस प्रशासन की टीम ने शहर के मध्य नपति कर चिन्हित किये पार्किग स्थल


मंदसौर, 04 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंदसौर नगर में रविवार को जिला, पुलिस प्रशासन और नगर पालिका की टीम ने शहर के बीच में बन रहे आदर्श रोड़ को लेकर पार्किग व्यवस्था को लेकर मार्ग का निरीक्षण किया और रोड की नपति कर पार्किेग स्थल तय किये। इस दौरान एसडीएम शिवलाल शाक्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेर सिंह बघेल ने यातायात नगर पालिका के अमले के साथ शहर में पार्किंग स्थलों का नपती की और जहां अतिक्रमण दिखा वहां से अतिक्रमण हटवाया एवं दुकानदारों से सहयोग करने की अपील की। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका के इंजीनियर पी एस धारवे, थाना कोतवाली प्रभारी टीआई पुष्पेन्द्रसिंह राठौर, यातायात थाने के सूबेदार शैलेन्द्रसिंह चौहान, नपा के इंजिनियर ऋषभ जैन सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेर सिंह बघेल ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मंदसौर नगर में आदर्श मार्ग का निर्माण करवाया जा रहा है। इस हेतु शहर के मध्य बीपीएल चौराहा, गांधी चौराहा, बस स्टेण्ड क्षेत्र में पार्किग स्थल तय किये जा रहे है। इसी को लेकर आज संभावित स्थानों की नपति की है। जिन दुकानदारों ने पुन: अतिक्रमण कर लिया था उन्हें समझाइश दी गई है एवं सहयोग की अपील की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया

Share this story