महाकाल मंदिर में भस्मार्ती में शामिल श्रद्धालुओं को मिलेगा अल्पाहार
Apr 24, 2025, 21:36 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
उज्जैन, 24 अप्रैल (हि.स.)। महाकाल मंदिर में भस्मार्ती में शामिल होनेवाले श्रद्धालुओं को भस्मार्ती पश्चात मंदिर के अन्न क्षेत्र में नि:शुल्क अल्पाहार मिलेगा। इसका समय प्रात: 6 से 8 बजे तक रहेगा।
मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि गुरूवार से यह व्यवस्था प्रारंभ कर दी गई है। इसके लिए श्रद्धालुओं को मंदिर के परिसर में बने काउंटर पर अल्पाहार के कूपन वितरित किये जाएंगे। कूपन लेकर वे अन्नक्षेत्र में जमा करके अल्पाहार ले सकेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल

