श्री राम के दर्शन को पैदल ही निकल पड़ा भक्त..20 दिनों मे अयोध्या पहुचने का लक्ष्य
जबलपुर, 8 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में श्री राम के नवनिर्मित मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर से भक्त विभिन्न माध्यमों से हठयोग के रूप में अपनी भक्ति प्रदर्शित करते हुए वहां पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव से अयोध्या जा रहा एक राम भक्त पद यात्रा कर सोमवार को जबलपुर पहुंचा।
जुन्नार देव के नितिन आम्रवंशी ने 2 जनवरी को यह यात्रा शुरू की थी जो आज 5 दिनों की यात्रा में 262 किलोमीटर की दूरी तय कर संस्कारधानी जबलपुर पहुंचे। जबलपुर के केशव कुटी पहुँचकर नितिन ने भोजन किया और अपनी आगे की यात्रा के लिए रवाना हुए। नितिन ने बताया कि 22 जनवरी को श्री राम मंदिर उद्घाटन समारोह का साक्षी बनने का उनका लक्ष्य है, वह प्रतिदिन लगभग 40 किलोमीटर चलते हैं और उन्हे रास्ते में सभी का सहयोग भी मिल रहा है। नितिन की भक्ति का आलम यह है कि उन्होंने किसी भी प्रकार की सुविधा सहायता लेने से इनकार कर दिया उनका कहना है कि वह श्री राम को समर्पित है और उन्हीं के लिए वहां जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।