आगरमालवाः साइबर सेल ने 50 गुम मोबाइल ट्रेस कर मालिकों को लौटाए

WhatsApp Channel Join Now
आगरमालवाः साइबर सेल ने 50 गुम मोबाइल ट्रेस कर मालिकों को लौटाए


आगरमालवा, 25 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के आगरमालवा जिले में पुलिस की साइबर सेल ने बड़ी सफलता हांसिल करते हुए आधुनिक तकनीक और सतर्क पुलिसिंग की मदद से विभिन्न क्षेत्रों से गुम हुए कुल 50 मोबाइल फोन ट्रेस किए हैं। गुरुवार दोपहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित किये गये एक विशेष कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने ट्रेस किए गए सभी 50 मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे।

मोबाइल वापस पाकर लोगों ने राहत महसूस की। मोबाइल वापस पाने वाले नागरिकों ने आगरमालवा पुलिस और साइबर सेल की सराहना की। उन्होंने इस पहल को सराहनीय और जनता का पुलिस पर भरोसा बढ़ाने वाला कदम बताया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार सहित साइबर सेल और पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रितेश शर्मा

Share this story