जबलपुर : प्रधानमंत्री मोदी के शपथ लेते ही जय श्री राम के नारों से गूंज उठी संस्कारधानी
जबलपुर, 9 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार शपथ लेते ही रविवार की शाम संस्कारधानी जय श्री राम के नारों से गूंज उठी। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आम नागरिकों को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की। इसके साथ ही अनेक स्थानों पर जोरदार आतिशबाजी की गई शहर के कई चौराहों पर बड़ी स्क्रीन के माध्यम से लोगों ने शपथ ग्रहण समारोह को लाइव देखा। बड़ी संख्या में उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों से जश्न मनाया।
भारतीय जनता पार्टी के तीसरी बार सरकार बनाने को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह रहा। भाजपा के इस जश्न में वरिष्ठ नेताओं में प्रभात साहू, धीरज पटेरिया,कैलाश साहू, कुंजी जौहरी, अभिषेक तिवारी, विदयेश भापकर,प्रमोद पटेल, संदीप जैन, कल्लू जैन, सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।